अजमेर. ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में कांग्रेस पार्टी के कोषाध्यक्ष और वरिष्ठ नेता अहमद पटेल की सेहत के लिए दुआ की गई. इस मौके पर कांग्रेस के लोग मौजूद रहे. दरगाह में सभी को सैयद फारुख अली ने जियारत करवाई और दस्तार बन्दी की. उसके बाद सैयद सगीर हाशमी ने अहमद पटेल की सेहत के लिए दुआ की.
कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर पहुंच कर गरीब नवाज के मजार पर मखमली चादर और अकीदत के फूल पेश की. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अहमद पटेल के जल्द से जल्द स्वस्थ होने को लेकर दुआ की. उन्होंने दुआ मांगी कि अहमद पटेल स्वस्थ होकर अपने कार्य भार को एक बार फिर संभाल ले.
बता दें कि अहमद पटेल कोरोना संक्रमित पाए गए थे. जिसके बाद उनकी सेहत ज्यादा खराब हो गई. जिसके बाद उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया है. तबीयत नासाज होने के कारण अहमद पटेल से जुड़े लोगों में और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उनके सेहत के प्रति काफी चिंता है.
ये पढ़ें: जोधपुर : आंखों में मिर्च पाउडर डाल मोबाइल छीन ले गए बदमाश, घटना CCTV कैमरे में कैद
बता दें कि अहमद पटेल हमेशा ही ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर हाजिरी देने पहुंचते थे. अब ऐसे में ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर कांग्रेस के कार्यकर्ता और उनके प्रशंसक भी पहुंचे हैं. जिन्होंने जन्नती दरवाजे के सामने उनके सेहत के लिए दुआ मांगी है. इस मौके पर दिलीप सामनानी, हिमायू खान, रुस्तम अली गोसी, रहमान खान, मनोज सामनानी, करण सामनानी, प्रेम सिंह गौड़ आदि मौजूद रहे.