ETV Bharat / city

स्पेशल रिपोर्ट: प्याज, लहसुन के बाद अब आलू का भी चढ़ा पारा, क्या से क्या भाव हो गया देखते-देखते - प्याज

प्याज, लहसुन के बाद सब्जियों के राजा आलू भी भाव खाने लगा है. 10 से 15 रुपए किलो बिकने वाला आलू 30 से 35 रुपये किलो बिक रहा है. महंगे हुए आलू की वजह से पहले कई लोगों ने लहसुन खरीदना एवं प्याज खाना छोड़ दिया था और अब आलू के भाव बढ़ने के बाद उसकी बिक्री भी पर भी खासा असर पड़ रहा है. देखिए अजमेर से स्पेशल रिपोर्ट..

Potato prices rise, आलू के दाम बढ़े
प्याज, लहसुन के बाद अब आलू के भी बढ़ी कीमत
author img

By

Published : Dec 21, 2019, 7:59 PM IST

अजमेर. सर्दी के सीजन को हेल्दी सीजन माना जाता है, सर्दियों में सब्जियों की कीमत भी कम हो जाती है. ऐसे में आमजन को सर्द मौसम में सब्जियों का मनचाहा तरीके से सेवन उनकी सेहत के लिए फायदेमंद होता रहा है. अमूमन घर के किचन में पकने वाली सब्जियों में लहसुन, प्याज और आलू का इस्तेमाल अधिकतम होता है. लेकिन इस बार सर्दियों में आलू का पारा चढ़ा हुआ है.

प्याज, लहसुन के बाद अब आलू का भी चढ़ा पारा

पढ़ें- कोटा: सब्जी की दुकान से 1 क्विंटल प्याज हुए चोरी, पुलिस ने शुरू की पड़ताल

अब आलू के भी बढ़े भाव
लहसुन, प्याज किचन से पहले ही गायब हो गए, वहीं आलू के भाव बढ़ने से सर्द मौसम में सब्जियों का जायका और भी महंगा हो गया है. लहसुन प्याज और आलू के बढ़े दामों ने आमजन का बजट ही बिगाड़ दिया है. वहीं गरीब तबके के लोगों के लिए लहसुन, प्याज खरीदकर खाना नामुमकिन हो गया, तो वहीं अब आलू ने भी गरीब की थाली से रुखसती पा ली है.

इसलिए बढ़ रहे आलू के भाव
आलू रोजमर्रा किचन में पकने वाली सब्जियों सब्जियों का अहम हिस्सा है. लोगों का कहना है कि आलू के दाम बढ़ने के बाद उन्होंने आलू की खरीद आधी से भी कम कर दी है. लोगों ने बताया कि लहसुन, प्याज और आलू के दाम कम होने चाहिए. वहीं सब्जी के रिटेल दुकानदार कारा भाई बताते है कि आलू के दाम कैसे बढ़ रहे है, उनको इसकी जानकारी नहीं है. वे तो मंडी से आलू, प्याज, लहसुन खरीद कर लेते है और कुछ मार्जन अपना मिलाकर बेच रहे है. वहीं आगरा गेट सब्जी मंडी में सब्जियों के दुकानदार हरीश जेठवानी बताते हैं कि बारिश से आलू, प्याज, लहसुन की फसलें खराब होने की वजह से इनके भाव बढ़ रहे हैं. आलू यूपी, पंजाब, हरियाणा से आ रहा है लेकिन मांग के अनुसार सप्लाई कम हो रही है. जिस वजह से भाव आलू के बढ़ रहे हैं.

पढ़ें- प्याज ने बिगाड़ दिया थाली का 'स्वाद', दाम ने 120 का आंकड़ा किया पार

अजमेर में आलू, प्याज और लहसुन के ये है भाव
वहीं अजमेर में आलू के भावों की बात करे तो 30 से 35 रुपए किलो आलू बिक रहा है. वहीं प्याज 100 से 120 रुपए किलो और लहसुन 200 से 240 रुपए प्रति किलो बिक रहा है. आलू रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा है. आलू के बढ़ते दामों ने आमजन की चिंता बढ़ा दी है. खाद्य वस्तुओं में पहले से ही महंगाई की मार आमजन झेल रहा है. ऐसे में आलू भी अब आमजन को सताने लगा है.

अजमेर. सर्दी के सीजन को हेल्दी सीजन माना जाता है, सर्दियों में सब्जियों की कीमत भी कम हो जाती है. ऐसे में आमजन को सर्द मौसम में सब्जियों का मनचाहा तरीके से सेवन उनकी सेहत के लिए फायदेमंद होता रहा है. अमूमन घर के किचन में पकने वाली सब्जियों में लहसुन, प्याज और आलू का इस्तेमाल अधिकतम होता है. लेकिन इस बार सर्दियों में आलू का पारा चढ़ा हुआ है.

प्याज, लहसुन के बाद अब आलू का भी चढ़ा पारा

पढ़ें- कोटा: सब्जी की दुकान से 1 क्विंटल प्याज हुए चोरी, पुलिस ने शुरू की पड़ताल

अब आलू के भी बढ़े भाव
लहसुन, प्याज किचन से पहले ही गायब हो गए, वहीं आलू के भाव बढ़ने से सर्द मौसम में सब्जियों का जायका और भी महंगा हो गया है. लहसुन प्याज और आलू के बढ़े दामों ने आमजन का बजट ही बिगाड़ दिया है. वहीं गरीब तबके के लोगों के लिए लहसुन, प्याज खरीदकर खाना नामुमकिन हो गया, तो वहीं अब आलू ने भी गरीब की थाली से रुखसती पा ली है.

इसलिए बढ़ रहे आलू के भाव
आलू रोजमर्रा किचन में पकने वाली सब्जियों सब्जियों का अहम हिस्सा है. लोगों का कहना है कि आलू के दाम बढ़ने के बाद उन्होंने आलू की खरीद आधी से भी कम कर दी है. लोगों ने बताया कि लहसुन, प्याज और आलू के दाम कम होने चाहिए. वहीं सब्जी के रिटेल दुकानदार कारा भाई बताते है कि आलू के दाम कैसे बढ़ रहे है, उनको इसकी जानकारी नहीं है. वे तो मंडी से आलू, प्याज, लहसुन खरीद कर लेते है और कुछ मार्जन अपना मिलाकर बेच रहे है. वहीं आगरा गेट सब्जी मंडी में सब्जियों के दुकानदार हरीश जेठवानी बताते हैं कि बारिश से आलू, प्याज, लहसुन की फसलें खराब होने की वजह से इनके भाव बढ़ रहे हैं. आलू यूपी, पंजाब, हरियाणा से आ रहा है लेकिन मांग के अनुसार सप्लाई कम हो रही है. जिस वजह से भाव आलू के बढ़ रहे हैं.

पढ़ें- प्याज ने बिगाड़ दिया थाली का 'स्वाद', दाम ने 120 का आंकड़ा किया पार

अजमेर में आलू, प्याज और लहसुन के ये है भाव
वहीं अजमेर में आलू के भावों की बात करे तो 30 से 35 रुपए किलो आलू बिक रहा है. वहीं प्याज 100 से 120 रुपए किलो और लहसुन 200 से 240 रुपए प्रति किलो बिक रहा है. आलू रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा है. आलू के बढ़ते दामों ने आमजन की चिंता बढ़ा दी है. खाद्य वस्तुओं में पहले से ही महंगाई की मार आमजन झेल रहा है. ऐसे में आलू भी अब आमजन को सताने लगा है.

Intro:अजमेर। प्याज लहसुन के बाद सब्जियों के राजा आलू भी भाव खाने लगा है। 10 से 15 रुपए किलो बिकने वाला आलू 30 से 35 रुपये किलो बिक रहा है महंगे हुए आलू की वजह से पहले कई लोगों ने लहसुन खरीदना एवं प्याज खाना छोड़ दिया था और अब आलू के भाव बढ़ने के बाद उसकी बिक्री भी पर भी खासा असर पड़ रहा है।

सर्दी के सीजन को हेल्दी सीजन माना जाता है सर्दियों में सब्जियों की कीमत भी कम हो जाती है ऐसे में आमजन को सर्द मौसम में सब्जियों का मन चाहत तरीके से सेवन उनकी सेहत के लिए फायदेमंद होता रहा है। अमूमन घर के किचन में पकने वाली सब्जियों में लहसुन प्याज और आलू का इस्तेमाल अधिकतम होता है। लहसुन प्याज किचन से पहले ही गायब हो गए वहीं आलू के भाव बढ़ने से सर्द मौसम में सब्जियों का चाय का और भी महंगा हो गया है। लहसुन प्याज और आलू के बढ़े दामों ने आमजन का बजट ही बिगाड़ दिया है वही गरीब तबके के लोगों के लिए लहसुन प्याज खरीद कर खाना नामुमकिन हो गया वहीं अब आलू ने भी गरीब की थाली से रुखसती पा ली है....
बाइट- पुष्पा क्षेत्रपाल गृहणी

आलू रोजमर्रा किचन में पकने वाली सब्जियों सब्जियों का अहम हिस्सा है। लोगों का कहना है कि आलू के दाम बढ़ने के बाद उन्होंने आलू की खरीद आधी से भी कम कर दी है। लोगों का कहना है कि लहसुन प्याज और आलू के दाम कम होने चाहिए....
बाइट- भोला शंकर ग्राहक
बाइट आत्माराम गर्ग ग्राहक

सब्जी के रिटेल दुकानदार कारा बताते है कि आलू के दाम कैसे बढ रहे है वे तो मंडी से आलू प्याज लहसुन खरीद कर लेते है। और कुछ मार्जन अपना मिलाकर बेच रहे है। आगरा गेट सब्जी मंडी में सब्जियों के दुकानदार हरीश जेठवानी बताते हैं कि बारिश से आलू प्याज लहसुन की फसलें खराब होने की वजह से इनके भाव बढ़ रहे हैं आलू यूपी पंजाब हरियाणा से आ रहा है लेकिन मांग के अनुसार सप्लाई कम हो रही है जिस वजह से भाव आलू के बढ़ रहे हैं। अजमेर में आलू 30 से 35 रुपए किलो, प्याज सौ से सवा सो रुपए किलो एवं लहसुन 200 से 240 रुपए प्रति किलो बिक रहा है....
बाइट- कारा भाई दुकानदार
बाइट हरीश जेठवानी दुकानदार

आलू रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा है। आलू के बढ़ते दामों ने आमजन की चिंता बढ़ा दी है। खाद्य वस्तुओं में पहले से ही महंगाई की मार आमजन झेल रहा है ऐसे में आलू भी अब आमजन को सताने लगा है।






Body:प्रियांक शर्मा
अजमेर


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.