ETV Bharat / city

नसीराबाद में कंटेनर से 250 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब जब्त, 2 आरोपी गिरफ्तार - police Seized 250 illegal alcohol

अजमेर के नसीराबाद सदर थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 250 अवैध शराब की पेटी जब्त की है. इसके साथ ही 2 शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है.

अजमेर खबर, अजमेर नसीराबाद लेटेस्ट न्यूज, ajmer news, ajmer nasirabad latest news
अजमेर खबर, अजमेर नसीराबाद लेटेस्ट न्यूज, ajmer news, ajmer nasirabad latest news
author img

By

Published : Dec 4, 2019, 4:56 PM IST

नसीराबाद (अजमेर). नसीराबाद सदर थाना पुलिस ने हाइवे स्थित झड़वासा चोकी के निकट एक ट्रक कंटेनर में से 250 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की है. इसके साथ ही हरियाणा निवासी 2 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है.

नसीराबाद से 250 पेटी अवैध शराब बरामद

पकड़ी गई अवैध शराब हरियाणा व पंजाब निर्मित है और ट्रक कंटेनर के केबिन में भरकर तस्करी के लिए गुजरात ले जाई जा रही थी. शराब की कीमत 10 लाख रूपए तक आंकी जा रही है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है.

यह भी पढ़ें- कोटाः छात्रसंघ शपथ ग्रहण समारोह को लेकर बवाल, जेडीबी कॉलेज की छात्रसंघ अध्यक्ष ने पदाधिकारियों के साथ शुरू की भूख हड़ताल

सदर थाना सी आई कैलाश विश्नोई ने बताया की मादक प्रदार्थ की तस्करी की रोकथाम व धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है. जिला पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप सिंह के निर्देशानुसार देर रात्रि मुखबिर की सूचना पर झड़वासा चौकी के निकट कार्रवाई करते हुए एक कंटेनर को रोका गया. जिसमें से कंटेनर में अवैध शराब बरामद की गई है.

नसीराबाद (अजमेर). नसीराबाद सदर थाना पुलिस ने हाइवे स्थित झड़वासा चोकी के निकट एक ट्रक कंटेनर में से 250 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की है. इसके साथ ही हरियाणा निवासी 2 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है.

नसीराबाद से 250 पेटी अवैध शराब बरामद

पकड़ी गई अवैध शराब हरियाणा व पंजाब निर्मित है और ट्रक कंटेनर के केबिन में भरकर तस्करी के लिए गुजरात ले जाई जा रही थी. शराब की कीमत 10 लाख रूपए तक आंकी जा रही है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है.

यह भी पढ़ें- कोटाः छात्रसंघ शपथ ग्रहण समारोह को लेकर बवाल, जेडीबी कॉलेज की छात्रसंघ अध्यक्ष ने पदाधिकारियों के साथ शुरू की भूख हड़ताल

सदर थाना सी आई कैलाश विश्नोई ने बताया की मादक प्रदार्थ की तस्करी की रोकथाम व धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है. जिला पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप सिंह के निर्देशानुसार देर रात्रि मुखबिर की सूचना पर झड़वासा चौकी के निकट कार्रवाई करते हुए एक कंटेनर को रोका गया. जिसमें से कंटेनर में अवैध शराब बरामद की गई है.

Intro:
नसीराबाद / अजमेर . नसीराबाद सदर थाना पुलिस ने हाइवे स्थित झडवासा चोकी के निकट हरियाणा नम्बर के एक ट्रक कंटेनर में से 250 पेटी अवेध अंग्रेजी शराब की जब्त कर हरियाणा निवासी 2 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया हे . पकड़ी गयी अवेध अंग्रेजी शराब हरियाणा व पंजाब निर्मित हे तथा ट्रक कंटेनर के केबिन में भरकर अवेध शराब तस्करी कर आरोपी गुजरात ले जा रहे थे .पकड़ी गयी अवेध अंग्रेजी शराब की कीमत 10 लाख रूपये आंकी जा रही हे . आरोपी हरियाणा राज्य के महेंद्रगढ़ निवासी अशोक बेरागी व संदीप अहीर से पुलिस पूछताछ में जुटी हे .

सदर थाना पुलिस ने गश्त के दोरान मुखबिर की सुचना पर ट्रक कंटेनर संख्या एच आर 47 डी 6482 में आगे केबिन के पास एक जॉइंट बना हुआ था जिस पर ताजा कलर किया हुआ प्रतीत हुआ जिस पर ट्रक की केबिन में से देखने पर केबिन के अंदर व पीछे कंटेनर में आने का दरवाजा बना हुआ था तथा कंटेनर की छत पर केबिन के पास चार बोल्ट कसकर उसमे बने बॉक्स में तस्करी कर ले जाये जा रहे 250 कार्टून अवेध अंग्रेजी शराब के जब्त किये .

सदर थाना सी आई केलाश विश्नोई ने बताया की मादक प्रदार्थ की तस्करी की रोकथाम व धरपकड के लिए जिला पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप सिंह के निर्देशानुसार देर रात्री मुखबिर की सुचना पर झडवासा चोकी के निकट कार्यवाही करते हुए एक कंटेनर को रोका गया जिसमे कंटेनर में अवेध शराब की तस्करी के लिए अलग से बॉक्स बना कर तस्करी करना पाया गया जिसमे 250 पेटिया जब्त की तथा 2 आरोपियों को भी गिरफ्तार कर कार्यवाही की जा रही हे .
-------------------------------------------------------------बाईट_कैलाश विशनोई सी आई सदर थाना नसीराबाद

Body:अतुल सेठी संवाददाता नसीराबाद RJC10078Conclusion:9414379851
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.