अजमेर. शहर में एक पुलिसकर्मी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसको देख पुलिसकर्मी की काफी सराहना की जा रही है. दरअसल पुलिसकर्मी एक शराबी युवक को बचाने के लिए 15 फीट गहरे नाले में उतर गया और लोगों की सहायता से उसे बाहर निकाला गया.
बता दें कि वीडियो में नजर आ रहे पुलिसकर्मी अलवर गेट थाने पर तैनात समरथ सिंह हैं. समरथ सिंह को सूचना मिली कि नगरा क्षेत्र के नाले में एक शराबी युवक गिर गया है. इस पर वह तुरंत मौके पर पहुंचे और बिना सोचे खुद की जान की परवाह किए बगैर नाले में उतर कर बमुश्किल आमजन की सहायता से उसे बाहर निकाला और तुरंत जेएलएन अस्पताल पहुंचाया. फिलहाल शराबी युवक की हालत में सुधार बताया जा रहा है. वहीं चिकित्सकों का कहना है कि यदि युवक को समय रहते अस्पताल नहीं पहुंचाया जाता तो उसकी मृत्यु हो जाती.
अजमेर के क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने मोबाइल छीनने के आरोपी को 24 घंटे में धर-दबोचा..
अजमेर के क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने मोबाइल छीनने के आरोपी को 24 घंटे में दबोच लिया है. साथ ही पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी किए गए मोबाइल को भी जप्त कर लिया है. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बता दें कि क्रिश्चियन गंज थाना प्रभारी डॉ. रविश कुमार सांवरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि मेड़ता सिटी निवासी रामवतार लोहागल रोड पर खड़ा था. इसी दौरान एक युवक उसके पास आया और उसका मोबाइल छीन कर भाग गया. जिसके बाद रामअवतार ने इस संबंध में थाने में शिकायत दर्ज करवाई. जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज व अन्य तकनीकी सहायता से चौरसियावास रोड निवासी नवाब खान चीता को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
पढ़ें: जोधपुरः नगर निगम चुनाव के लिए पुलिस ने किए पुख्ता इंतजाम, संवेदनशील इलाकों में लगाए 36 कैमरे
डॉ. रवीश कुमार सामरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कप्तान कुंवर राष्ट्रदीप अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र कुमार भाटी के निर्देश पर टीम बनाकर कार्रवाई की गई है. साथ ही मामले में आसपास के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी को खंगाला गया तो आरोपी चोरसियवास रोड निवासी चीता को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया. जहां आरोपी से पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. जिस पर पुलिस ने आरोपी से छीना गया मोबाइल भी जप्त कर कार्रवाई शुरू कर दी है.