अजमेर. जिले की पुष्कर पुलिस ने बड़ी काईवाई करते हुए कस्बे के एक होटल में चल रहे देह व्यापर का पर्दाफाश किया (Police busted Prostitution activity in a Pushkar hotel) है. पुलिस की योजनाबद्ध कार्रवाई में देह व्यापार में लिप्त 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियो में तीन पुरुष और 2 महिलाएं शामिल हैं.
पुष्कर सीओ ग्रामीण राजेन्द्र कुमार वर्मा ने बताया कि रविवार को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि कस्बे के एक होटल में अनैतिक गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है. इस पर पुलिस ने होटल में बोगस ग्राहक भेज कर सूचना का सत्यापन करवाया. सूचना की पुष्टि होने पर पुलिस ने नाला क्षेत्र में स्थित होटल पर दबिश दी. जहां युवक और दो महिलाएं आपत्तिजनक हालत में पाए गए.
पढ़ें: Kota Police Action : होटल में चल रहा था अवैध देह व्यापार का धंधा, पुलिस ने ऐसे किया खुलासा
सीओ वर्मा ने बताया कि कार्रवाई के दौरान भीलवाड़ा और छत्तीसगढ़ की रहने वाली दो युवतियों और तीन युवकों को हिरासत में लेकर थाने लाया गया. जहां उनके खिलाफ पीटा एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि तीन पुरुष आरोपियो में एक होटल का कर्मचारी मुकेश मेघवाल है. वहीं दूसरा उसका साथी गोविंद गढ़ निवासी श्याम लाल है. होटल के कमरे में एक महिला के साथ ग्राहक विजयनगर निवासी कैलाश बैरवा को गिरफ्तार किया गया है.
आरोपी मुकेश और श्याम लाल ग्राहक से मिली राशि की 50 फीसदी राशि लेते थे और आपस में आधा-आधा बांट लेते थे. दोनों से पुलिस ने 6 हजार रुपए बरामद किए हैं. आरोपियों को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा. पुलिस की तफ्तीश में सामने आया कि होटल का काउंटर संभालने वाला मुकेश न तो ऐसे लोगों के नाम-पते रजिस्टर में लिखता और न ही उनसे पहचान पत्र की मांग करता.