ETV Bharat / city

जंगल में खून से लथपथ मिला था 50 वर्षीय महिला का शव, हत्या के आरोप में प्रेमी गिरफ्तार - मदनगंज थाना क्षेत्र

अजमेर जिले के मदनगंज थाना क्षेत्र में मझेला रोड के माला के जंगल में 50 वर्षीय महिला मृत मिली थी. इस मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. 'ब्लाइंड मर्डर' बन चुके इस मामले को लेकर पुलिस ने 24 घंटे में खुलासा कर दिया है.

murder case exposed
हत्याकांड का खुलासा
author img

By

Published : Aug 20, 2021, 5:13 PM IST

अजमेर. एसपी जगदीश चंद्र शर्मा के मुताबिक 18 अगस्त को मझेला गांव के निकट माला के जंगल में खून से लथपथ महिला का शव बरामद हुआ था. प्रथम दृष्टया पुलिस महिला की हत्या मान रही थी.

महिला के सिर, चेहरे और गले पर चोट के निशान थे. चेहरा खून से सना हुआ था. माला के जंगल से बरामद महिला के शव को यज्ञ नारायण अस्पताल के चीरघर में रखवाया गया था. 50 वर्षीय मृतका की पहचान राजा रेडी गांव के श्मशान घाट के समीप निवासी विमला देवी भील के रूप में हुई.

मृतका विमला देवी के पुत्र गणेश भील ने हत्या की आशंका जताते हुए मदनगंज थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने नागौर जी जिले के चितावा पुलिस थाना क्षेत्र में इंदौका गांव निवासी 60 वर्षीय कानाराम मेघवाल को गिरफ्तार किया. आरोपी कानाराम कुछ वर्षों से राजा रेडी में ही रह रहा था. उससे कड़ी पूछताछ की गई. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि 3-4 साल से विमला देवी और उसके बीच प्रेम संबंध थे. दोनों एक साथ बकरियां चराने के लिए माला के जंगल में जाया करते थे.

पढ़ें : जयपुर क्राइम ब्रांच ने पकड़ी 20 लाख रुपए की स्मैक, दो आरोपी गिरफ्तार

प्रेम संबंधों की बीच विमला देवी और उसके रुपयों का लेनदेन भी शुरू हो गया था. आरोपी कानाराम विमला देवी से पैसे मांगता था. कुछ दिनों पहले ही विमला देवी ने अपने बकरे बेचे थे. जिससे उसके पास पैसे आए हुए थे. आरोपी कानाराम विमला देवी से पैसे का तकाजा कर रहा था, लेकिन विमला देवी ने उसे उधार ली गई रकम लौटाने से मना कर दिया. 18 अगस्त को भी हमेशा की तरह दोनों जंगल में बकरियां चराने गए हुए थे. वहां पर आरोपी ने विमला देवी से रुपये की मांग की. इस दौरान दोनों के बीच झगड़ा हुआ और आवेश में आकर कानाराम ने विमला देवी की हत्या कर दी.

गला दबाकर की थी हत्या...

आरोपी कानाराम और विमला देवी के बीच जंगल में झगड़ा काफी बढ़ गया और दोनों के बीच हाथापाई हुई. इस दौरान आवेश में आरोपी कानाराम ने विमला देवी के सिर पर पत्थर मार दिया. इसके बाद घायल हुए विमला देवी का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद कानाराम मौके से फरार हो गया.

अजमेर. एसपी जगदीश चंद्र शर्मा के मुताबिक 18 अगस्त को मझेला गांव के निकट माला के जंगल में खून से लथपथ महिला का शव बरामद हुआ था. प्रथम दृष्टया पुलिस महिला की हत्या मान रही थी.

महिला के सिर, चेहरे और गले पर चोट के निशान थे. चेहरा खून से सना हुआ था. माला के जंगल से बरामद महिला के शव को यज्ञ नारायण अस्पताल के चीरघर में रखवाया गया था. 50 वर्षीय मृतका की पहचान राजा रेडी गांव के श्मशान घाट के समीप निवासी विमला देवी भील के रूप में हुई.

मृतका विमला देवी के पुत्र गणेश भील ने हत्या की आशंका जताते हुए मदनगंज थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने नागौर जी जिले के चितावा पुलिस थाना क्षेत्र में इंदौका गांव निवासी 60 वर्षीय कानाराम मेघवाल को गिरफ्तार किया. आरोपी कानाराम कुछ वर्षों से राजा रेडी में ही रह रहा था. उससे कड़ी पूछताछ की गई. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि 3-4 साल से विमला देवी और उसके बीच प्रेम संबंध थे. दोनों एक साथ बकरियां चराने के लिए माला के जंगल में जाया करते थे.

पढ़ें : जयपुर क्राइम ब्रांच ने पकड़ी 20 लाख रुपए की स्मैक, दो आरोपी गिरफ्तार

प्रेम संबंधों की बीच विमला देवी और उसके रुपयों का लेनदेन भी शुरू हो गया था. आरोपी कानाराम विमला देवी से पैसे मांगता था. कुछ दिनों पहले ही विमला देवी ने अपने बकरे बेचे थे. जिससे उसके पास पैसे आए हुए थे. आरोपी कानाराम विमला देवी से पैसे का तकाजा कर रहा था, लेकिन विमला देवी ने उसे उधार ली गई रकम लौटाने से मना कर दिया. 18 अगस्त को भी हमेशा की तरह दोनों जंगल में बकरियां चराने गए हुए थे. वहां पर आरोपी ने विमला देवी से रुपये की मांग की. इस दौरान दोनों के बीच झगड़ा हुआ और आवेश में आकर कानाराम ने विमला देवी की हत्या कर दी.

गला दबाकर की थी हत्या...

आरोपी कानाराम और विमला देवी के बीच जंगल में झगड़ा काफी बढ़ गया और दोनों के बीच हाथापाई हुई. इस दौरान आवेश में आरोपी कानाराम ने विमला देवी के सिर पर पत्थर मार दिया. इसके बाद घायल हुए विमला देवी का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद कानाराम मौके से फरार हो गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.