ETV Bharat / city

अजमेर में बढ़ रही वाहन चोरी की वारदातों पर पुलिस का शिकंजा, तीन शातिर चोर गिरफ्तार - अजमेर में चोरी की वारदात

अजमेर में बढ़ रही वाहन चोरी पर एसपी की ओर से खुलासा किया गया है. जिसमें क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने तीन मोटरसाइकिल के साथ तीन चोरों को गिरफ्तार किया है. एसपी शर्मा ने बताया कि शहर में लगातार हो रही चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए सभी थाना अधिकारियों और अधिकारियों को निर्देशित किया गया था.

अजमेर न्यूज, राजस्थान न्यूज, ajmer news, rajasthan news
अजमेर में बढ़ रही वाहन चोरी की वारदातों पर पुलिस का शिकंजा
author img

By

Published : Mar 1, 2021, 8:57 PM IST

अजमेर. शहर में बढ़ रही वाहन चोरी पर एसपी की ओर से खुलासा किया गया है. जिसमें क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने तीन मोटरसाइकिल के साथ तीन चोरों को गिरफ्तार किया है. एसपी शर्मा ने बताया कि शहर में लगातार हो रही चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए सभी थाना अधिकारियों और अधिकारियों को निर्देशित किया गया था.

अजमेर में बढ़ रही वाहन चोरी की वारदातों पर पुलिस का शिकंजा

जिसके चलते अजमेर की क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 3 वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा पुलिस ने उनके कब्जे से तीन मोटरसाइकिल भी बरामद की है. पकड़े गए वाहन चोरों ने शास्त्री नगर, छतरी योजना और आंतेड़ क्रिश्चियनगंज से मोटरसाइकिल चुराई थी. जिस पर थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम की मदद से तीन वाहन चोरों को गिरफ्तार किया गया है.

इसके अलावा पकड़े गए चोरों में वैशाली नगर छतरी योजना निवासी घनश्याम, अजय साहू और राजेश सैनी शामिल हैं. पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र शर्मा ने बताया कि यह चोर हीरो होंडा की मोटरसाइकिल चुराते थे. जिनका बाजार में ज्यादा दाम मिल सके. वहीं, पकड़े गए आरोपी ऐश और अय्याशी के लिए चोरी की वारदात को अंजाम देते थे.

पढ़ें: सदन में उठा अवैध खनन का मुद्दा, मंत्री भाया के जवाब से विपक्ष रहा असंतुष्ट, स्पीकर बोले- अलग से करवाई जाएगी चर्चा

शर्मा ने बताया कि इससे पूर्व में भी शहर के विभिन्न थानों में वाहन चोरी की वारदातों का खुलासा किया गया है. जिसमें अनेक वाहनों के साथ चोरों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में जुटी है. जिससे कि शहर में हुई अन्य वाहन चोरी की वारदातें खुल सकें.

अजमेर. शहर में बढ़ रही वाहन चोरी पर एसपी की ओर से खुलासा किया गया है. जिसमें क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने तीन मोटरसाइकिल के साथ तीन चोरों को गिरफ्तार किया है. एसपी शर्मा ने बताया कि शहर में लगातार हो रही चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए सभी थाना अधिकारियों और अधिकारियों को निर्देशित किया गया था.

अजमेर में बढ़ रही वाहन चोरी की वारदातों पर पुलिस का शिकंजा

जिसके चलते अजमेर की क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 3 वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा पुलिस ने उनके कब्जे से तीन मोटरसाइकिल भी बरामद की है. पकड़े गए वाहन चोरों ने शास्त्री नगर, छतरी योजना और आंतेड़ क्रिश्चियनगंज से मोटरसाइकिल चुराई थी. जिस पर थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम की मदद से तीन वाहन चोरों को गिरफ्तार किया गया है.

इसके अलावा पकड़े गए चोरों में वैशाली नगर छतरी योजना निवासी घनश्याम, अजय साहू और राजेश सैनी शामिल हैं. पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र शर्मा ने बताया कि यह चोर हीरो होंडा की मोटरसाइकिल चुराते थे. जिनका बाजार में ज्यादा दाम मिल सके. वहीं, पकड़े गए आरोपी ऐश और अय्याशी के लिए चोरी की वारदात को अंजाम देते थे.

पढ़ें: सदन में उठा अवैध खनन का मुद्दा, मंत्री भाया के जवाब से विपक्ष रहा असंतुष्ट, स्पीकर बोले- अलग से करवाई जाएगी चर्चा

शर्मा ने बताया कि इससे पूर्व में भी शहर के विभिन्न थानों में वाहन चोरी की वारदातों का खुलासा किया गया है. जिसमें अनेक वाहनों के साथ चोरों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में जुटी है. जिससे कि शहर में हुई अन्य वाहन चोरी की वारदातें खुल सकें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.