अजमेर. जिंदगी भर की गाढ़ी कमाई इकट्ठा कर अपना घर चलाने वाले आम इंसानों को बीसी के नाम पर चूना लगाने वाला बीसी संचालक पुलिस के हत्थे चढ़ चुका है. बीसी संचालक ने लोगों को करोड़ों रुपए का चूना लगाया और फरार हो गया था. जिस पर मुकदमा दर्ज करने के बाद लगातार पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. वहीं मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बीसी संचालक जगन कोली को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के अनुसार पुलिस ने गौतम नगर निवासी रमेश सिंह पुत्र जगन सिंह कोली को गिरफ्तार किया है. रमेश सिंह के खिलाफ 18 जून 2018 को गौतम नगर निवासी हजारी सिंह ने मुकदमा दर्ज कराया था, जिसके बाद बीसी संचालक लगातार फरार चल रहा था. बीसी संचालक ने अपनी बीसी से लगभग 250 लोगों को जोड़ रखा था.
पढ़ेंः अजमेरः एक ही रात दो घरों में लाखों की हुई चोरी, जांच में जुटी पुलिस
वहीं पुलिस के अनुसार रमेश लगभग 10 साल से गौतम नगर क्षेत्र में बीसी का संचालन कर रहा था और ऐसे में लोगों का विश्वास उसके प्रति ज्यादा हो गया था. क्योंकि रमेश ने 2016 में सोसाइटी की शुरुआत की थी, जिसके बाद उसने अक्टूबर 2019 में लोगों का पैसा दे दिया. एक बार फिर उसने 2018 में दूसरी सोसाइटी को शुरू किया, जिसकी रकम 2021 में लोगों को देनी थी लेकिन वह लोगों की रकम लेकर फरार हो गया.
करोड़ों रुपए लेकर हुआ था फरार...
बता दें कि जिन लोगों को 2021 में भुगतान करना था, उन 250 लोगों की बीसी की रकम अनुमानित तौर पर 1 करोड़ 20 लाख रुपए थी. लेकिन बीसी संचालक उस रकम को लौटाने के बजाय मौके से फरार हो गया. जिस पर लोगों ने उसपर करोड़ों रुपए का चूना लगाने का आरोप लगाया था. वहीं रामगंज थाने के हेड कांस्टेबल किशन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे रिमांड पर सौंपा गया है.