अजमेर. रीको एरिया में स्वास्ति बैटरी फैक्ट्री के लिए काम करने वाली एक महिला मजदूर के घर से चोरी हो गई थी. जिसमें आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
आदर्श नगर थाने के हेड कॉस्टेबल राजपाल सिंह ने बताया कि नसीराबाद सदर थाना क्षेत्र के गांव धोला दाता निवासी गना देवी ने शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें बताया था कि वो स्वस्ति बैटरी फैक्ट्री रीको एरिया पर्वतपुरा में काम करती है. 22 से 24 फरवरी तक वह गांव में थीं.
इसी बीच 24 फरवरी को सुबह 9 बजे जब परबतपुरा स्थित मकान पर वापस लौटीं, तो मकान का ताला टूटा मिला. कमरे में रखे बक्से का ताला भी टूटा मिला, जिसमें से सोने और चांदी के जेवरात के साथ 2 हजार की नकदी गायब मिली. जिसके बाद पीड़िता ने आदर्श नगर थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया.
पढ़ें: अजमेर: पाक जायरीनों को रोकने की बनाई थी योजना, बदमाश गिरफ्तार
हेड कॉस्टेबल राजपाल सिंह ने बताया कि पीड़िता गना देवी ने शक जाहिर किया था कि उसकी बहन के लड़के नारायण उर्फ प्यारा पुत्र मोहन सिंह रावत उसके मकान के आसपास मंडरा रहा था. पीड़िता के बयान के आधार पर आरोपी नारायण को देर रात धोलादाता से गिरफ्तार कर लिया गया. उसे थाने लेकर पूछताछ की गई , जिसमें उसने चोरी की वारदात करना स्वीकार किया. फिलहाल पकड़े गए आरोपी से चोरी के जेवरात और नगदी बरामद करने के प्रयास किए जा रहे हैं.