अजमेर. क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने शुक्रवार को पर्स लूट की वारदात का खुलासा किया है. पुलिस द्वारा पुष्कर निवासी लेखराज को गिरफ्तार किया गया. वहीं पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने 4 वारदात करना कबूल किया है. मामले का खुलासा करते हुए रवीश कुमार सामरिया ने बताया कि थाना क्षेत्र में लगातार लूट की घटनाएं सामने आ रही थी. पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप के निर्देश के बाद टीम का गठन किया गया और तफ्तीश शुरू की गई.
शुक्रवार को एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया, जिसने अलग-अलग थाना क्षेत्र में 4 वारदातें करना भी कबूला है. वहीं आरोपी से पूछताछ लगातार जारी है. कई और वारदातें खुलने का पुलिस द्वारा कयास लगाया जा रहा है कि अलावा उसके अन्य साथियों की भी तलाश की जा रही है.
सामरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि 23 जुलाई को परिवादी आशा चौहान द्वारा थाने के समक्ष पेश होकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि महिला के द्वारा बताया कि मित्तल अस्पताल से वह अपने घर की ओर जा रही थी, जिस पर रात 8 बजकर 45 मिनट पर शिव मंदिर क्रिश्चियन गंज के पास दो लोग मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए और महिला का पर्स छीनकर भाग गए, जिस पर महिला द्वारा थाने में शिकायत दी गई थी.
यह भी पढ़ें- जोधपुरः कैंसर उपचार के लिए मदेरणा ने मांगी अंतरिम जमानत, कोर्ट ने खारिज की याचिका
वहीं पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी लेखराज पुत्र प्रभु सिंह जाति रावत निवासी पुष्कर जिले से गिरफ्तार किया है. आरोपी से लूटा गया मोबाइल भी पुलिस द्वारा बरामद किया गया है वही आरोपी से पूछताछ जारी .है इसके अलावा घटना में शामिल अन्य अभियुक्त सत्तु गुर्जर राजू गुर्जर व अन्य फरार आरोपी की तलाश की जा रही है.
वहीं लूट के आरोपी को पकड़ने में क्रिश्चियन गंज थाना प्रभारी डॉ. रवीश सामरिया, हेड कांस्टेबल भगवान सिंह, हेड कांस्टेबल किशोर कुमार, हेड कांस्टेबल गोपाल लाल, कांस्टेबल हरेंद्र कुमार और कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह मौजूद रहे, जिनके द्वारा आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.