अजमेर. विश्व प्रसिद्ध सूफी संत ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह के आस्ताने में चोरी हुए हार का पुलिस ने 24 घंटे में पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने शातिर महिला को गिरफ्तार कर चोरी किए गए हार को भी बरामद कर लिया है.
दरगाह डीएसपी रजत विश्नोई ने जानकारी देते हुए बताया, कि जैसलमेर निवासी जायरीन का सोने का साढ़े 6 तोला वजनी हार चोरी होने की रिपोर्ट मिली थी. जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया. इसके साथ ही गहनता से जांच शुरू कर दी थी. दरगाह के सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर से मिली जानकारी के आधार पर औरंगाबाद में पिछले काफी समय से और दरगाह क्षेत्र में रहने वाली जमीला को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई.
महिला से पूछताछ में उसने पहले तो पुलिस को गुमराह करती हुई नजर आई. लेकिन बाद में उसने हार चुराना कबूल कर लिया. जिस पर डीएसपी बिश्नोई ने जमीला के कब्जे से चोरी किए गए हार को भी बरामद कर लिया गया है. वहीं उससे गहनता से पूछताछ की जा रही है. संभवत और भी वारदात खुलने की संभावना जताई जा रही है. वहीं महिला ने भीड़ का फायदा उठाकर आस्ताना शरीफ में जायरीनों का माल चुरा लेती थी.
पढ़ें-बाड़मेर में करीब 30 लाख की अवैध शराब से भरे कंटेनर के साथ चालक गिरफ्तार
आस्ताना शरीफ में सीसीटीवी नहीं होने से वारदात खोलने में भी देरी
वहीं रजत विश्नोई ने जानकारी देते हुए बताया कि ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह के आस्ताना शरीफ में सीसीटीवी कैमरा मौजूद नहीं होने के चलते वारदात को खोलने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. उन्होंने यह भी बताया कि दरगाह शरीफ में आस्ताना शरीफ में चोरी की वारदातें अधिक होती है, लेकिन वहां सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा होने के चलते वारदातों को खोलने में बड़ी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है.