अजमेर. जिले के अलवर गेट थाना पुलिस ने सट्टे की खाईवाली करते हुए 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. अलवर गेट थाने के हेड कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला पुलिस कप्तान कुंवर राष्ट्रदीप और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र कुमार भाटी के निर्देश के बाद जगह-जगह पर सट्टा खेलने वाले लोगों पर पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है.
हेड कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सट्टे की खाई वाली करने पर नगरा क्षेत्र से मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने 2 व्यक्ति को सार्वजनिक स्थान पर सट्टा पर्ची से हार जीत का दाव लगाकर सट्टे की खाईवाली करते हुए गिरफ्तार किया. जिसमें मोहम्मद कासिम और चंद्र मुकेश के कब्जे से जुए की रकम 6 हजार 650 के अलावा सट्टे की डायरी और बॉल पेन भी जब्त किया गया है. दोनों ही आरोपियों को अलवर गेट थाना पुलिस ने न्यायालय में पेश किया. जहां से दोनों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए हैं.
पढ़ेंः भरतपुर में बजरी माफिया के हौसले बुलंद, पुलिस पर कर दी फायरिंग
सुरेंद्र सिंह ने कहा की जिला पुलिस कप्तान के आदेश के बाद लगातार अलग-अलग जगह सट्टा खेलने वालों पर पुलिस द्वारा अंकुश लगाया जा रहा है. लगातार बढ़ रहे सट्टे के ग्राफ को देखते हुए जिला पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. जिसपर लगातार मुखबिर की सूचना मिलते ही सट्टे के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.