अजमेर. अनलॉक-1 में छूट मिलने के बाद अब विद्युत वितरण कंपनियों ने उपभोक्ताओं से एक साथ 3 महीने का बिल वसूलना शुरू कर दिया है. जिसको लेकर पंचशील क्षेत्र के लोगों ने गुरुवार को पार्षद प्रकाश मेहरा के नेतृत्व में वैशाली नगर स्थित टाटा पावर हाउस पर मौन प्रदर्शन किया. साथ ही क्षेत्र वासियों ने टाटा पावर के अधिकारियों को मांग पत्र सौंपते हुए मांग की है कि हम बिल भरने के लिए मना नहीं कर रहे लेकिन, आर्थिक तंगी के कारण एक साथ तीन से चार महीनों का बिल नहीं भरा जाएगा.
देशभर में कोरोना महामारी के बीच आम आदमी पहले से ही परेशान हैं और उसकी रोजी-रोटी पर संकट आ चुका है. अब ऐसे में टाटा पावर लोगों पर दोहरी मार मार रही है. प्रकाश मेहरा ने कहा कि एक साथ 4 महीनों का बिल आने से लोगों के सामने समस्या खड़ी हो चुकी है. एक साथ इतना बिल जमा कराना उनके बस में नहीं है. लॉकडाउन के कारण आम आदमी की आर्थिक स्थिति खराब हो चुकी है.
वहीं, प्रकाश मेहरा ने आरोप लगाया कि टाटा पावर बिना रीडिंग के बिल भेजे रहा है. जिसके कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जिस पर क्षेत्रीय पार्षद ने अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर बिल कम नहीं किया जाता है तो क्षेत्र के लोग 1 प्रतिशत भी बिल की राशि को जमा नहीं करवाएंगे. न तो बिल जमा कराया जाएगा और बिजली काटने आए टाटा पावर के कर्मचारियों का भी मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. ऐसा करके उनके ऊपर भार डाला जा रहा है जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.