अजमेर. जिला मुख्यालय के बाहर मेघवंशी समाज के लोगों ने प्रदर्शन कर जिला पुलिस अधीक्षक से दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की. उनका आरोप है कि नसीराबाद सदर थाने में दोषियों की गिरफ्तारी की मांग करने पर उन्हें डरा धमका कर थाने से रवाना कर दिया गया. उन्होंने बताया कि दशहरे से 1 दिन पहले मेघवंशी समाज के लोग माता की मूर्ति का विसर्जन करने के लिए गांव में जुलूस के रूप में जा रहे थे. इस दौरान कुछ युवकों ने उनका रास्ता रोक लिया और उन्हें जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया.
वहीं, महिलाओं के लिए भी गलत टिप्पणी की गई. इसके बाद भी समाज के कुछ लोगों ने नसीराबाद सदर थाने में गांव के सूरज गुर्जर, हनुमान गुर्जर और भागचंद गुर्जर सहित आधा दर्जन लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करवाया था. मेघवंशी समाज के लोगों ने बताया कि थाने में मुकदमा दर्ज करवाने के बाद गांव के दबंग रात को उनके घरों में पथराव करते हैं, जिससे उनका जीना दूभर हो गया है. वहीं, मामले में एसपी कुंवर राष्ट्रदीप ने दोषियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया.