अजमेर. भीषण गर्मी के बाद एक बार फिर बारिश से लोगों को राहत मिली है. सावन महीने के बीच पहले सोमवार को तेज बारिश हुई थी. उसके बाद एक बार फिर शुक्रवार को सुबह से ही बारिश का दौर जारी है. मौसम सुहावना हो चुका है, जिसके चलते लोग सड़कों पर नजर आ रहे हैं. गर्मी से लोग परेशान हो रहे थे. वहीं बारिश के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली है.
यह भी पढ़ें- फैसले की घड़ी : पायलट गुट की याचिका पर आज राजस्थान हाईकोर्ट सुना सकता है फैसला
सुबह से ही आसमान में काले बादलों की चादर नजर आ रही थी. अजमेर के चारों तरफ और आसपास के इलाकों में भी लगातार बारिश का दौर जारी है. रिमझिम बारिश से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. वहीं आम आदमी और किसानों के चेहरे भी बारिश के बाद खिले हुए नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें- प्रदेश में कोरोना के 886 नए मामले आए सामने, 11 लोगों की मौत, कुल आंकड़ा पहुंचा 33,220 पर
वहीं बारिश के कारण निचले इलाकों में पानी भरने की सूचना मिल रही है. कई इलाकों में पानी भर चुका है. लगातार पिछले 2 घंटे से रिमझिम बारिश का दौर लगातार जारी है. वहीं किसानों की बात की जाए, तो उन्हें भी बारिश से राहत मिली है. बादलों की गड़गड़ाहट और तेज बारिश के चलते लोग अपने घरों से बाहर नजर आ रहे हैं.