अजमेर. शहर में लॉकडाउन के चलते राशन से वंचित गरीब वर्ग के लोगों का सब्र जवाब देने लगा है. वार्ड 46 में लॉकडाउन का उलंघन कर राशन से वंचित लोग लामबंद होकर सड़क पर आ गए. लोगो का कहना है कि उनके पास राशन कार्ड और मजदूर डायरिया है फिर भी उन्हें राशन नहीं दिया जा रहा. उन्होंने मांग की है कि प्रशासन को उन्हें भी राशन दिए जाने की व्यवस्था करनी चाहिए.
दरअसल जानकारी के अभाव में जिले के हजारों लोग राशन से वंचित हो रहे है. ऐसे लोग राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना से नहीं जुड़ पा रहे है. इस कारण उन्हें राशन से वंचित रहना पड़ रहा है. इधर प्रशासन कोविड-19 से जुड़े कार्यो के अलावा जनता की ओर कोई समस्या सुनने को तैयार नहीं है.
पढ़ेंः राजधानी में कोरोना बेकाबू, प्रदेश का आंकड़ा 1000
वहीं लॉकडाउन में बन्द हो चुके रोजगार के बाद इसे लोगों के लिए योजना उन्हें सम्बल दे सकती थी. मगर लॉकडाउन के चलते ऐसे लोगों के राशन कार्ड को नियमानुसार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना से लिंक नहीं किया जा रहा है. यहीं वजह है कि परेशान लोग लॉकडाउन का उलंघन करने तक मजबूर है.