अजमेर. शहर में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्य चुनाव को लेकर 59.73 फीसदी मतदान हुआ. चुनाव में ग्रामीण सियासत गर्म रही, लेकिन मौसम सर्द रहा. कोरोना महामारी का असर मतदान पर भी देखने को मिला है. चुनाव में जहां प्रत्याशियों की हार जीत का फैसला मतदाताओं ने ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है, वही राजनीतिक पार्टियों के प्रत्याशियों के साथ कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी हुई है.
कांग्रेस सरकार के चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा और मसूदा विधायक राकेश पारीक की प्रतिष्ठा दांव पर है. वहीं दूसरी ओर भाजपा में मसूदा से पूर्व विधायक सुशील कंवर पलाड़ा की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी हुई है. जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के प्रथम चरण के चुनाव केकड़ी विधानसभा क्षेत्र में सरवाड़, केकड़ी, सावर और मसूदा विधानसभा क्षेत्र में भिनाई पंचायत समिति सदस्यों के लिए मतदान हुआ है. पूर्व विधायक सुशील कंवर पलाड़ा जिला परिषद सदस्य के लिए भाग्य आजमा रही हैं.
अजमेर में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यो के प्रथम चरण के चुनाव काफी रोचक रहा है. प्रथम चरण के चुनाव केकड़ी की तीन और मसूदा क्षेत्र की 1 भिनाय पंचायत समिति के सदस्यों के लिए मतदान हो रहा है. केकड़ी और मसूदा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस से विधायक हैं. केकड़ी से विधायक डॉ. रघु शर्मा राजस्थान सरकार में चिकित्सा मंत्री भी है.
ऐसे में केकड़ी विधानसभा क्षेत्र में सरवाड़, केकड़ी, सावर पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव को लेकर डॉ. रघु शर्मा 3 दिन से अपने क्षेत्र में डेरा जमा कर पार्टी के प्रत्याशियों का प्रचार प्रसार कर रहे थे. हालांकि सोमवार को मतदान के दिन ही उनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने से वे जयपुर चले गए.
इधर मसूदा क्षेत्र में भी मुकाबला रोचक नजर आ रहा है. मसूदा से वर्तमान विधायक राकेश पारीक कांग्रेस से हैं. जबकि इनसे पहले मसूदा से भाजपा की पूर्व विधायक सुशील कंवर पलाड़ा थी जो इस बार जिला परिषद सदस्य के चुनाव में अपना भाग्य आजमा रही है. बता दें कि सुशील कंवर पलाड़ा जिला प्रमुख भी रह चुकी हैं. पलाड़ा को जिला प्रमुख का दावेदार माना जा रहा है. यही वजह है कि ग्रामीण क्षेत्र में अपना दबदबा कायम रखने के लिए कांग्रेस और भाजपा के दिग्गजों ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है.
इधर मतदान की स्थिति पर गौर करें तो कोरोना का असर मतदान पर देखा जा रहा है. जहां पंच सरपंच के चुनाव में मतदान प्रतिशत काफी ज्यादा था. वहीं सीआर और डीआर चुनाव को लेकर इस बार मतदान की रफ्तार कम रही है. चार पंचायत समितियों में कुल मतदान 59.73 प्रतिशत रहा है.
पढ़ें- कोरोना संक्रमण का डर, गोविंद सिंह डोटासरा की जनसुनवाई हुई स्थगित
मतदान प्रतिशत पर एक नजर
सुबह 10:00 बजे तक
- सरवाड़- 9.61
- केकड़ी- 7.70
- भिनाय- 12.28
- सांवर- 10.78
- कुल- 10.23 फीसदी
दोपहर 12:00 बजे तक
- भिनाय- 26.49
- केकड़ी-19.44
- सरवाड़- 22.90
- सांवर- 23.60
- कुल- 23.35 फीसदी
दोपहर 3:00 बजे तक
- केकड़ी-37.69
- सरवाड़- 43.99
- भिनाय- 46.93
- सांवर- 41.53
- कुल- 42.90 फीसदी
शाम 5:00 बजे तक
- केकड़ी- 56.47 फीसदी
- सरवाड़- 61.42 फीसदी
- भिनाय- 62.39 फीसदी
- सांवर- 57.32 फीसदी
- कुल- 59.73 फीसदी रहा मतदान