ETV Bharat / city

पटवारियों की रैली पर लाठीचार्ज करने का मामला, पटवारियों ने दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की - All Rajasthan Joint Employees Federation

जयपुर में 15 फरवरी को पटवारी रैली के दौरान पटवारियों पर लाठीचार्ज की गई थी. जिसको लेकर पटवारियों में रोष व्याप्त है. मामले को लेकर बुधवार को अजमेर में राजस्थान पटवार संघ और अखिल राजस्थान संयुक्त कर्मचारी महासंघ के बैनर तले सीएम और राज्यपाल के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंप कर दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

Latest hindi news of Rajasthan, अखिल राजस्थान संयुक्त कर्मचारी महासंघ
पटवारियों पर लाठीचार्ज मामले में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
author img

By

Published : Feb 17, 2021, 5:10 PM IST

अजमेर. जयपुर में पटवारी रैली के दौरान हुए लाठी चार्ज से पटवारियों में रोष व्याप्त है. पटवारियों का आरोप है कि पटवारी अपनी मांगों को लेकर शांतिपूर्ण तरीके से रैली निकाल रहे थे. इस बीच पटवारियों पर लाठीचार्ज कर सरकार ने अपने अहंकारी होने का सबूत दिया है.

अजमेर में राजस्थान पटवार संघ और अखिल राजस्थान संयुक्त कर्मचारी महासंघ के बैनर तले सीएम और राज्यपाल के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंप कर दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

पटवारियों पर लाठीचार्ज मामले में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

राजस्थान पटवार संघ के जिलाध्यक्ष विनोद रतनू ने बताया कि 14 माह से राजस्थान भर के पटवारी विभिन्न माध्यमों से सरकार से वेतन विसंगतियों को दूर करने और ग्रेड पे बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. अपनी मांगों को लेकर पटवारी शांतिपूर्वक आंदोलन भी जारी रखे हुए हैं. इस कड़ी में पटवारियों ने 15 फरवरी को जयपुर में रैली आयोजित की थी. रैली के जरिए पटवारी समस्त जनप्रतिनिधियों की अनुशंसा पत्र राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष को सौंपने जा रहे थे. इस दौरान उन पर लाठीचार्ज किया गया.

पढ़ें- अजमेर शरीफ में ख्वाजा का 809वां उर्स, देवेंद्र फडनवीस ने भिजवाई चादर

रतनू ने कहा कि लोकतंत्र में गांधीवादी तरीके से आंदोलन करने का सभी को हक है. पटवारी भी गांधीवादी तरीके से ही रैली निकाल रहे थे. उन्होंने सरकार से मांग की है कि रैली में शामिल पटवारियों पर लाठीचार्ज करने वाले पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए. राजस्थान पटवार संघ के साथ अखिल राजस्थान संयुक्त कर्मचारी महासंघ ने पटवारियों पर हुए लाठीचार्ज की निंदा की है. रतनू ने सरकार से पटवारियों की मांग को सहानुभूति रखते हुए सुनने और उसे पूरा करने की मांग की है.

अजमेर. जयपुर में पटवारी रैली के दौरान हुए लाठी चार्ज से पटवारियों में रोष व्याप्त है. पटवारियों का आरोप है कि पटवारी अपनी मांगों को लेकर शांतिपूर्ण तरीके से रैली निकाल रहे थे. इस बीच पटवारियों पर लाठीचार्ज कर सरकार ने अपने अहंकारी होने का सबूत दिया है.

अजमेर में राजस्थान पटवार संघ और अखिल राजस्थान संयुक्त कर्मचारी महासंघ के बैनर तले सीएम और राज्यपाल के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंप कर दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

पटवारियों पर लाठीचार्ज मामले में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

राजस्थान पटवार संघ के जिलाध्यक्ष विनोद रतनू ने बताया कि 14 माह से राजस्थान भर के पटवारी विभिन्न माध्यमों से सरकार से वेतन विसंगतियों को दूर करने और ग्रेड पे बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. अपनी मांगों को लेकर पटवारी शांतिपूर्वक आंदोलन भी जारी रखे हुए हैं. इस कड़ी में पटवारियों ने 15 फरवरी को जयपुर में रैली आयोजित की थी. रैली के जरिए पटवारी समस्त जनप्रतिनिधियों की अनुशंसा पत्र राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष को सौंपने जा रहे थे. इस दौरान उन पर लाठीचार्ज किया गया.

पढ़ें- अजमेर शरीफ में ख्वाजा का 809वां उर्स, देवेंद्र फडनवीस ने भिजवाई चादर

रतनू ने कहा कि लोकतंत्र में गांधीवादी तरीके से आंदोलन करने का सभी को हक है. पटवारी भी गांधीवादी तरीके से ही रैली निकाल रहे थे. उन्होंने सरकार से मांग की है कि रैली में शामिल पटवारियों पर लाठीचार्ज करने वाले पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए. राजस्थान पटवार संघ के साथ अखिल राजस्थान संयुक्त कर्मचारी महासंघ ने पटवारियों पर हुए लाठीचार्ज की निंदा की है. रतनू ने सरकार से पटवारियों की मांग को सहानुभूति रखते हुए सुनने और उसे पूरा करने की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.