अजमेर. निकटवर्ती ग्राम सराणा में नामांतरण खोलने के नाम पर रिश्वत लेते हुए पकड़े गए पटवारी और उसके साथी को एसीबी की विशेष अदालत में पेश किया गया, जहां से दोनों आरोपी को 30 सितंबर तक न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए गए हैं. गेगल थाना में हल्का पटवारी जसवंत सिंह और दलाल रामस्वरूप उर्फ बबलू को नामांतरण खोलने के नाम पर 800 रुपय की रिश्वत लेना के आरोपी में गिरफ्तार किया है.
पटवारी जसवंत सिंह और दलाल रामस्वरूप उर्फ बबलू को नामांतरण खोलने के नाम पर 800 रुपय की रिश्वत लेना, उस समय भारी पड़ गया, जब एसीबी ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. एसीपी पुलिस निरीक्षक मीरा बेनीवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि पटवारी जसवंत सिंह और उसके साथी रामस्वरूप और बबलू को विशेष अदालत में पेश किया, जहां से दोनों को 30 सितंबर तक जेल भेजने के आदेश दिए हैं.
यह भी पढ़ें- चंबल नदी हादसाः स्पीकर ओम बिरला ने हादसे को बताया दुखद, मृतकों के प्रति व्यक्त की संवेदना
वहीं बता दें कि निकटवर्ती ग्राम गोठड़ा के मोहम्मद कादिर से जसवंत सिंह के नामांतरण खोलने को लेकर संपर्क किया था. दस्तावेजों की जांच के बाद उसने 1500 रुपए मांगे. अंत में 800 रुपय में मामला तय हुआ था. शिकायत के बाद पीड़ित को रकम के साथ पटवारी जसवंत सिंह के पास पटवार भवन भेजा गया. पीड़ित ने पटवारी को पैसे दिए, वैसे ही दूध की रकम रामस्वरूप और बबलू को सौंप दी. जिस पर पुलिस ने पटवारी और दलाल को गिरफ्तार किया है.