अजमेर. कोरोना की चेन तोड़ने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने जन अनुशासन पखवाड़े की मियाद आगे बढ़ा दी है. बावजूद इसके कई लोग सड़कों पर बेवजह दुपहिया वाहनों से घूमते हुए नजर आ रहे हैं. ऐसे में बेपरवाह लोगों को सबक सिखाने के उद्देश्य से पुलिस ने बेवजह घूम रहे लोगों को पकड़कर क्वॉरेंटाइन सेंटर में डालना जारी रखा हुआ है. पिछले 3 दिन में 248 लोगों को क्वॉरेंटाइन किया जा चुका है. इन लोगों में 230 लोगों की आरटीपीसीआर रिपोर्ट आ चुकी है. इनमें 17 जनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. ऐसे लोगों को चिकित्सीय सलाह से उनके घर पर क्वॉरेंटाइन किया गया है.
पढे़ं: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया लॉकडाउन की ओर इशारा, बुलाई मंत्रिपरिषद की बैठक
जयपुर रोड स्थित आरआरटीआई हॉस्टल बेवजह सड़कों पर घूमने वाले लोगों को सबक सिखाने के लिए क्वॉरेंटाइन सेंटर बन चुका है. पुलिस सड़कों पर बेवजह घूम रहे लोगों को क्वॉरेंटाइन कर रही है और उनके वाहन सीज कर रही है. पिछले 3 दिनों में 258 लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया है. क्वॉरेंटाइन किये गये लोगों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने पर हिदायत देकर उन्हें छोड़ा जा रहा है. साथ ही जिनकी पॉजिटिव आ रही है, उनको चिकित्सक की सलाह से घर पर ही क्वॉरेंटाइन रहने की हिदायत दी जा रही है.
क्वॉरेंटाइन सेंटर के प्रभारी नर्स मुकेश चौधरी ने बताया कि क्वॉरेंटाइन सेंटर पर मेडिकल टीम 24 घंटे रहती है. आरआरटीआई हॉस्टल में 52 कमरे हैं. हर कमरे में दो पलंग लगे हुए हैं. सुबह चाय नाश्ता दोपहर का भोजन और शाम की चाय के अलावा रात्रि का भोजन क्वॉरेंटाइन सेंटर में रहने वाले लोगों को दिया जाता है. इस दौरान लोगों के साथ समझाइश भी की जाती है. ताकि लोग ऐसी गलती दोबारा ना करें.