अजमेर. जिले में मसाला पैकिंग करवाने के नाम पर जिले में 5 हजार से अधिक महिलाओं से लाखों रुपए हड़पने का मामला प्रकाश में आया है. पर्यावरण संरक्षण एवं जन कल्याण समिति के नाम से एनजीओ बनाकर अजमेर जिले में गरीब तबके की महिलाओं को शिकार बनाया गया. संस्था ने बकायदा इसके लिए बड़ी संख्या में स्टाफ भी रखा था. स्टाफ की 3 महीने की पगार भी हडप कर संस्था संचालक भूपेंद्र सिंह धीरावत फरार हो गया.
अजमेर में पिछले 3 महीनों से जिले के विभिन्न क्षेत्रों में गरीब तबके की महिलाओं को पर्यावरण संरक्षण एवं जन कल्याण समिति संस्था की ओर से सदस्य बनाया जा रहा था. इसके तहत हर महिला सदस्य से 3300 रुपए वसूल किए जा रहे थे. महिलाओं को घर पर ही मसाला पैकिंग का काम दिए जाने और काम के बदले दाम देने का संस्था ने वादा किया था. शहर के विभिन्न क्षेत्रों में संस्था की ओर से कार्यालय भी खोले गए थे जिन का उद्घाटन नगर निगम के कुछ पार्षदों ने भी किया था.
वहीं नगर निगम के ही कुछ पार्षदों ने संस्था के फर्जीवाड़े की जांच की मांग भी उठाई थी. संस्था नगर निगम काम नाम लेकर भी गरीब तबके की महिलाओं को रोजगार देने का झांसा देने के लिए बेजा इस्तेमाल कर रही थी. संस्था का मुख्य संचालक भूपेंद्र सिंह धीरावत चार महीने से आरटीडीसी होटल में ठहरा हुआ था. जिसका भुगतान भी उसने नहीं किया है. संस्था के लिए काम करने वाले लोगों ने अजमेर पुलिस कप्तान जगदीश चंद्र शर्मा को शिकायत देकर आरोपी भूपेंद्र सिंह के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. संस्था के स्टाफ के तौर पर जुड़े हुए लोगों ने बताया कि 100 से अधिक लोगों को पगार पर रखा हुआ था. जिन का कार्य है गरीब तबके की महिलाओं को संस्था का सदस्य बनाना और उनसे 3300 रुपए शुल्क वसूल करना था.
उन्होंने बताया कि संस्था संचालक भूपेंद्र सिंह अजमेर जिले से 5000 महिलाओं को धोखाधड़ी का शिकार बनाकर लाखों रुपए की चपत लगाकर फरार हो चुका है. वहीं स्टाफ के 3 महीने के पगार के पैसे भी उसने नहीं दिए हैं. संस्था स्टाफ से जुड़े सभी लोगों ने मिलकर गंज थाना पुलिस में आरोपी भूपेंद्र सिंह धीरावत के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज करवाया है. संस्था स्टाफ से जुड़े लोगों ने बताया कि आरोपी के साथ यूट्यूब चैनल संचालक सुखदेव भाट जो अपने आपको मीडिया प्रभारी बता कर उन्हें डरा धमका रहा है और थाने में बंद करवाने की धमकी भी दे रहा है. संस्था स्टाफ से जुड़े लोगों ने गरीब तबके के लोगों का पैसा लेकर फरार हुए संस्था संचालक भूपेंद्र सिंह को गिरफ्तार करने एवं यूट्यूब संचालक सुखदेव भाट के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.
पढ़ें- ब्लैकमेल! वीडियो काल पर अर्धनग्न अवस्था में लिया स्क्रीन शॉट, वायरल करने की धमकी देकर पैसे की डिमांड
आरोपी भूपेंद्र सिंह के ड्राइवर मुकेश कुमावत ने बताया कि धोखाधड़ी करने के लिए आरोपी भूपेंद्र सिंह ने उसके बैंक खाते और चेक बुक का भी इस्तेमाल किया है. संस्था में काम करने वाली प्रज्ञा ने बताया कि आरोपी भूपेंद्र सिंह सदस्यता शुल्क के अलावा घरों में जिन लोगों ने काम किया उनके तीन महा के पैसे भी हडप गया है.
संस्था से जुड़े जितेंद्र भार्गव ने बताया कि जब स्टाफ के लोगों को संस्था संचालक के भागने की खबर विधि तो एसपी को शिकायत दी है उन्होंने बताया कि अभी पता चला है कि आरोपी संचालक भूपेंद्र सिंह जयपुर में संजीवनी कोऑपरेटिव सोसायटी के मामले में भी आरोपी है. भार्गव ने बताया कि आरोपी भूपेंद्र सिंह की सहायता फर्जी मीडिया प्रभारी सुखदेव भाट कर रहा है और विरोध करने वाले लोगों को भी डरा धमका रहा है.