अजमेर. स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत अजमेर के रंगमंच के कलाकारों को ओपन एयर थियेटर की सौगात मिलने जा रही है. सूचना केंद्र परिसर में 1.30 करोड़ की लागत से नया ओपन एयर थियेटर बनकर तैयार हो गया है. कलाकार खुले मंच पर सालों बाद अपनी कला का प्रदर्शन कर सकेंगे.
अजमेर के सूचना केंद्र परिसर में 1073 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में नए ओपन एयर थियेटर का निर्माण किया गया है. रंगमंच के भीतरी हिस्से में रंग-रोगन का कार्य पूरा हो गया है. बाहरी हिस्से में पेंटवर्क का कार्य जारी है. दर्शक खुले आसमान के नीचे रंगमंच पर आयोजित कला-सांस्कृतिक कार्यक्रमों का लुत्फ उठा सकेंगे. नये थियेटर में कलाकारों के लिए दो ग्रीन रूम महिला और पुरूषों के लिए बनाए गए हैं. जिससे कलाकारों को अपनी ड्रेस चेंज करने और विभिन्न ड्रेसों में प्रस्तुति देने का मौका मिलेगा.
165 वर्ग मीटर के स्टेज के साथ-साथ 50-50 वर्ग मीटर के दो ग्रीन रूम बनाए गए हैं. 401 वर्ग मीटर का थियेटर बनाया गया है. जिसमें 450 लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी. अजमेर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत सूचना केंद्र पर नया ओपन एयर थिएटर में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में भाग लेने वाले आगंतुकों (दर्शकों) के लिए पर्याप्त पार्किंग की भी व्यवस्था की गई है.
यह भी पढ़ें. एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने किया विरोध-प्रदर्शन, छात्रवृत्ति की मांग
नए ओपन एयर थियेटर में दर्शकों की सुविधाओं का पूरा ख्याल रखा गया है. थियेटर में जाने के लिए तीन रास्ते बनाए गए हैं. यहां एक दफ्तर भी बनाया गया है. महिला और पुरूषों के लिए अलग-अलग शौचालय का निर्माण किया गया है.
अजमेर की पहचान बनेगा ओपन एयर थियेटर
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत बनाया गया ओपन एयर थियेटर अजमेर की पहचान बनने जा रहा है. रंगमंच के कलाकारों को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से खुले रंगमंच का निर्माण किया गया है. स्थानीय कलाकारों के साथ प्रदेश भर से आने वाले कलाकारों को अपनी कला का प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा. नाटक ऐसी विधा है, जिसके दृश्य सीधे दर्शकों के दिल में उतर जाता है. इसमें दृश्य और दर्शकों के बीच सीधा जुड़ाव होता है.
चाय-नाश्ते के काउंटर भी होंगे
चाय-नाश्ते के काउंटर ओपन एयर थियेटर के आने वाले दर्शकों के लिए चाय-नाश्ते के काउंटर की सुविधा प्रदान की गई है. यह काउंटर रंगमंच थियेटर के पीछे बनाए गए हैं. दर्शकों की सुविधा को देखते हुए रिफ्रेशमेंट के लिए काउंटर लगाए जा सकेंगे. कार्यक्रम के दौरान इन काउंटर्स पर चाय-पानी-नाश्ते के इंतजाम किए जा सकेंगे.