अजमेर. जिले में ऑनलाइन ठग एक बार फिर सक्रिय होते नजर आ रहे हैं. इसी कड़ी में अलवर गेट थाने में ऑनलाइन ठगी का मामला दर्ज हुआ है. मामले में ऑनलाइन मोबाइल खरीदने पर खाते से 24 घंटे में 45 हजार 500 रुपये निकाल लिए.
जानकारी के अनुसार मामले में पीड़ित ने ऑनलाइन साइट से एक मोबाइल खरीदा था. मोबाइल डिलिवर न होने पर पीड़ित ने कंपनी में एडवांस पेमेंट हो जाने की शिकायत की तो कंपनी की ओर से एक लिंक भेजा गया. लिंक खोलते ही कुछ देर बाद पीड़ित के खाते से पैसे निकलने शुरू हुए और 24 घंटे के अंदर ही करीब 45,500 रुपये निकल गए. जिसके बाद पीड़ित ने अलवर गेट थाना पुलिस को मामले की जानकारी दी. पुलिस ने अज्ञात ठग के खिलाफ मामला दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है.
अजमेर में रात को घर लौट रहे व्यापारी पर हमला, 16 हजार लूटे...
वहीं, एक दूसरे मामले में अजमेर के गंज थाना क्षेत्र स्थित ऋषि घाटी के समीप कुछ बदमाशों ने देर रात को घर लौट रहे व्यापारी पर हमला बोल दिया. इस दौरान बदमाशों ने व्यापारी को जख्मी कर 16 हजार रुपये लेकर फरार हो गए. व्यापारी को घायल अवस्था में जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां से उपचार के बाद व्यापारी को छुट्टी दे दी गई. वहीं, व्यापारी ने बदमाशों पर लूट और अपहरण के प्रयास और जानलेवा हमले का आरोप लगाया है.