अजमेर. राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) 2022 के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को ऑनलाइन संशोधन का अवसर दिया गया (Online correction in REET 2022 form) है. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से मंगलवार को आवेदन में संशोधन के लिए दिशा-निर्देश और प्रक्रिया जारी की गई है.
ऑनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को संशोधन के लिए बोर्ड ने तीन दिन का समय दिया है. बोर्ड सचिव ने बताया कि आवेदक ऑनलाइन संशोधन के लिए पोर्टल पर 25 मई सुबह 10 बजे से 27 मई रात्रि 12 बजे तक संशोधन कर सकते हैं. आवेदक आवेदन पत्र के प्रिंट पहले जांच कर लें. इसके बाद आवेदन पत्र में यदि कोई संशोधन की आवश्यकता है, तो आवेदन पत्र के प्रिंट पर पहले गोला बनाकर संशोधन लिख लें. ऑनलाइन पोर्टल पर संशोधन की प्रक्रिया में आवेदक के मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा. इसके बाद अभ्यर्थी को ठीक उसी समय संशोधन करना होगा. पहले से प्रिंट पर किये संशोधन से अभ्यर्थी को ऑनलाइन संशोधन करने में आसानी रहेगी. ओटीपी मिलने के बाद ब्राउजर को संशोधन करने तक बंद नहीं करना है.
पढ़ें: REET 2022: शिक्षकों के 46500 पदों पर पात्रता परीक्षा जुलाई में, मुख्य परीक्षा अगले साल जनवरी में
ऐसे आएगा ओटीपी: आवेदक वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक पर ऑनलाइन करेक्शन इन फील फॉर्म पर संशोधन के लिए लिंक पर क्लिक करें. तब रीट 2022 का चालान नंबर, आवेदन पत्र, रजिस्ट्रेशन क्रमांक, माता का नाम, जन्म दिनांक आदि भरने पर आवेदक के मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा. अभ्यर्थी अपने नाम, पिता का नाम, माता का नाम, मोबाइल नंबर, परीक्षा के स्तर, फोटो एवं हस्ताक्षर में कोई संशोधन नहीं कर सकेंगे. इनके अलावा सभी प्रविष्टियों में संशोधन किया जा सकता है.