अजमेर. देशभर में कोरोना संक्रमण के चलते लगाए गए लॉकडाउन की वजह से मकानों की नीलामी बंद कर दी गई थी. अब नीलामी फिर से शुरू की गई है, लेकिन इसके प्रारूप में बदलाव किया गया है. अब ई-ऑक्शन के जरिए लोग अपने सपनों का घर खरीद सकेंगे. कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राजस्थान आवासन मंडल ने यह फैसला लिया है.
आवासीय अभियंता दीपक कौशिक के मुताबिक इस बार बोली लिफाफे में डालने के बजाय लोगों को बोर्ड की वेबसाइट पर लगानी होगी. सप्ताह के हर बुधवार इस बोली को खोला जाएगा. कौशिक के अनुसार बोर्ड हाउसिंग बोर्ड के पास इस समय जिले में लगभग सभी श्रेणियों के 361 मकान उपलब्ध हैं, जिन पर बोलियां लगाई जा रही है.
यह भी पढ़ें- दुनिया को अलविदा कह गया 'सिद्धार्थ'...नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में बब्बर शेर की मौत
दीपक कौशिक ने बताया कि सभी श्रेणियों को शामिल करते हुए नाका मदार में 37, ब्यावर में 94 और किशनगढ़ में स्थित खड़े गणेश जी कॉलोनी में 230 मकान नीलामी से बिक्री के लिए इस समय उपलब्ध है.
वेबसाइट पर करवाना होगा रजिस्ट्रेशन
लोगों को बोली ऑनलाइन ही भरनी होगी. वहीं आवासन बोर्ड की वेबसाइट पर बोली दाता को पहले अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. इस वेबसाइट पर सभी श्रेणियों के मकानों की कीमतें और उस पर दी गई सभी छूट की जानकारी भी उपलब्ध है.