अजमेर. जिले में पिछले दो महीने से कोरोना महामारी के खिलाफ चल रही जंग में अब सुखद नतीजे सामने आने लगे हैं. शनिवार को डेढ़ साल की एक बच्ची सहित 31 कोरोना पीड़ितों को ठीक होने के बाद क्वॉरेंटाइन सेन्टर के लिए भेजा गया. शनिवार शाम तक जिले में सिर्फ 88 एक्टिव केस बचे हैं.
अजमेर जिले में कोरोना पीड़ित मरीजों के ठीक होने का सिलसिला लगातार जारी है. शनिवार को राजकीय जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय में 31 मरीजों को कोरोना मुक्त घोषित कर क्वॉरेंटाइन सेन्टर के लिए डिस्चार्ज कर दिया गया. ठीक होने वालों में एक डेढ साल की बच्ची, 3, 4, 7 और 9 साल की बच्चियों सहित एक 60 साल की महिला भी शामिल है.
पढ़ें- अजमेरः नसीराबाद के लोगों को पड़ रही है दोहरी मार, कोरोना के बाद अब टिड्डी दल ने मचाई तबाही
अजमेर जिले में अब तक 253 कोरोना के पॉजिटिव केस सामने आए है. जिनमें से 161 मरीज पूरी तरह रिकवर हो चुके हैं. प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि कोई भी प्रवासी व्यक्ति उनके घर या आस-पास बाहर से आता है तो उसे घर पर या संस्थागत क्वॉरेंटाइन करने के लिए जिला प्रशासन को सूचित करें. ऐसे सभी प्रवासियों को भी कोई भी तकलीफ होने पर तुरन्त जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय के आईएलआई ओपीडी में आकर अपनी जांच करवानी चाहिए. उन्हें अपनी ट्रैवल हिस्ट्री भी सही प्रकार से बतानी चाहिए ताकि जांच में आसानी रहे.