अजमेर. कब्रिस्तान के बाहर धर्म ग्रंथ वेद को लेकर लिखी गई टिप्पणी पर विश्व हिंदू परिषद ने आपत्ति जताई है. वीएचपी कार्यकर्ताओं ने इस पर गुस्सा जाहिर करते हुए ऐसी टिप्पणी लिखने वालों के खिलाफ प्रशासन से कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.
जिला मुख्यालय के बाहर लामबंद हुए वीएचपी कार्यकर्ताओं ने कब्रिस्तान के द्वार पर धर्म ग्रंथ वेद को लेकर आपत्तिजनक वाक्य लिखे जाने को लेकर कड़ा एतराज जताया है. वीएचपी कार्यकर्ताओं का कहना है कि किसी भी धर्म और उसके ग्रंथों का अपमान नहीं किया जाना चाहिए. उन्होंने एडीएम सिटी को शिकायत देकर आपत्तिजनक वाक्य लिखने वाले लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.
पढ़ें- चूरू: रतनगढ़ में बेटे ने मां पर किया चाकू से हमला
वीएचपी के नगर महामंत्री लोकेंद्र दत्त मिश्रा ने आरोप लगाया कि कुछ लोग दुर्भावना पूर्वक धर्म व समाज को अपमानित करने का कुचक्र कर रहे हैं. ऐसे कृत्य समाज के लिए असहनीय हैं. ऐसे में लोगों की धार्मिक भावना आहत होती है. मिश्रा ने कब्रिस्तान के द्वार से आपत्तिजनक वाक्य को हटवाने की मांग की है. उन्होंने बताया कि एडीएम सिटी को शिकायत देकर दोषियों के खिलाफ अनुशासनात्मक और दंडात्मक कार्रवाई की मांग की है. ताकि भविष्य में ऐसी चीजें फिर से ना हो.