अजमेर. अजमेर के राजकीय जनाना अस्पताल में नर्सिंग कर्मियों के निशाने पर नर्सिंग अधीक्षक हैं. कई दिनों से दोनों पक्षो के बीच मतभेद की स्थिति बनी हुई है. नर्सिंग कर्मियों की ड्यूटी और अवकाश को लेकर नर्सिंग अधीक्षक सख्त है. नर्सिंग अधीक्षक की यही सख्ती नर्सिंग कर्मियों को रास नहीं आ रही है. नर्सिंग कर्मियों ने अब एकजुटता दिखाकर नर्सिंग अधीक्षक को आरोपो में घेरने की कोशिश की है.
सोमवार को नर्सिंग कर्मी नर्सिंग अधीक्षक आईवी मार्गरेट के खिलाफ लामबंद हुए. खास बात यह रही कि नर्सिंग अधीक्षक से उन्हीं के सख्त रवैया के खिलाफ बातचीत करने पहुंचे नर्सिंग कर्मियों को नर्सिंग अधीक्षक ने उल्टे पांव लौटा दिया. नर्सिंग कर्मियों का आरोप है कि नर्सिंग अधीक्षक सरकार की ओर से घोषित अवकाश की पालना नहीं करती हैं. यदि इसका नर्सिंग कर्मी विरोध करते हैं तो उन्हें व्यक्तिगत रूप से टारगेट किया जाता है. नर्सिंग कर्मियों को उनकी ड्यूटी बदलने एवं एपीओ और सस्पेंड करने तक की धमकी नर्सिंग अधीक्षक देती हैं.
पढ़ें- मुख्य सचिव को सौंपा राज्य की PPP पॉलिसी का ड्राफ्ट...
नर्सिंग कर्मियों ने बताया कि ज्यादातर नर्सिंग कर्मी अजमेर के बाहर से हैं, जो अवकाश में अपने परिवार से मिलने जाते हैं. नर्सिंग अधीक्षक की तानाशाही की वजह से हुआ है. आपने घर पर परिवारिक समस्या हो जाने पर भी नहीं जा पाते हैं, जिससे अपने मानसिक तनाव झेलना पड़ता है.