ETV Bharat / city

अजमेर वन विभाग के लिए खुशखबरी: जिले के वन क्षेत्र में बढ़ रही पैंथरों की संख्या - अजमेर वन विभाग में पैंथर

अजमेर के वन विभाग अभी काफी ज्याद खुश नजर आ रहा है. दरअसल वन विभाग की खुशी का कारण है कि जिले में पैंथरों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. अजमेर में ब्यावर, जवाजा, मसूदा, नसीराबाद और पुष्कर क्षेत्र में पैंथरों की गतिविधियां बढ़ गई है.

अजमेर वन विभाग,  Ajmer Forest Department,  अजमेर वन विभाग में बढ़ी है पैंथरों की संख्या,  Number of Panthers increased in Ajmer Forest Department
अजमेर वन विभाग में बढ़ी पैंथरों की संख्या
author img

By

Published : Dec 24, 2019, 5:06 PM IST

अजमेर. जिलें के कई क्षेत्रों में इन दिनों पैंथरों की मुवमेंट बढ़ गयी है. इसी के तहत वन विभाग के पास कई क्षेत्रों में पैंथर देखे जाने की सूचनाएं आ रही हैं. वन विभाग इस बात से खुश है कि जिले में पैंथरों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. बताया जा रहा है कि प्रजनन का समय समाप्त होने के बाद पैंथर के कई शावक भी मादा पैंथर के साथ घूमते हुए दिखाई दे रहे हैं.

अजमेर वन विभाग में बढ़ी पैंथरों की संख्या

बता दें कि अजमेर में ब्यावर,जवाजा, मसूदा ,नसीराबाद और पुष्कर क्षेत्र में पैंथरों की गतिविधियां बढ़ गई है. वनकर्मी मुकेश मीणा ने ब्यावर में अपने मोबाइल से पैंथर की गतिविधियों को कैद किया. जिसमें एक पैंथर मादा अपने चार शावकों के साथ दिखाई दे रही है. इसी तरह मसूदा, पुष्कर और नसीराबाद के वन क्षेत्रों में भी पैंथरों का मूवमेंट देखने को मिल रहा है.

पढ़ेंः अजमेर: मंदिर का दानपात्र तोड़कर नगदी उड़ा ले गए चोर

अजमेर वन संरक्षक सुजीत कौर ने बताया कि जिले के वनों में 15 पैंथर है लेकिन प्रजनन के बाद अब उनमें बढ़ोत्तरी हो रही है. जो वाइल्ड लाइफ के लिए अच्छे संकेत है. उन्होंने बताया कि ब्यावर, जवाजा क्षेत्र में पैंथर की संख्या ज्यादा है. वहीं, नसीराबाद के शिव नगर और गुड़ागांव और पुष्कर वन क्षेत्र में भी पैंथर पिछले दिनों देखे गए है. राहत की बात यह है कि जिले में बढ़ रही पैंथर की गतिविधि वन क्षेत्रों तक ही सीमित है. आबादी वाले क्षेत्रों में पैंथर का मूवमेंट नहीं देखा गया है.

अजमेर. जिलें के कई क्षेत्रों में इन दिनों पैंथरों की मुवमेंट बढ़ गयी है. इसी के तहत वन विभाग के पास कई क्षेत्रों में पैंथर देखे जाने की सूचनाएं आ रही हैं. वन विभाग इस बात से खुश है कि जिले में पैंथरों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. बताया जा रहा है कि प्रजनन का समय समाप्त होने के बाद पैंथर के कई शावक भी मादा पैंथर के साथ घूमते हुए दिखाई दे रहे हैं.

अजमेर वन विभाग में बढ़ी पैंथरों की संख्या

बता दें कि अजमेर में ब्यावर,जवाजा, मसूदा ,नसीराबाद और पुष्कर क्षेत्र में पैंथरों की गतिविधियां बढ़ गई है. वनकर्मी मुकेश मीणा ने ब्यावर में अपने मोबाइल से पैंथर की गतिविधियों को कैद किया. जिसमें एक पैंथर मादा अपने चार शावकों के साथ दिखाई दे रही है. इसी तरह मसूदा, पुष्कर और नसीराबाद के वन क्षेत्रों में भी पैंथरों का मूवमेंट देखने को मिल रहा है.

पढ़ेंः अजमेर: मंदिर का दानपात्र तोड़कर नगदी उड़ा ले गए चोर

अजमेर वन संरक्षक सुजीत कौर ने बताया कि जिले के वनों में 15 पैंथर है लेकिन प्रजनन के बाद अब उनमें बढ़ोत्तरी हो रही है. जो वाइल्ड लाइफ के लिए अच्छे संकेत है. उन्होंने बताया कि ब्यावर, जवाजा क्षेत्र में पैंथर की संख्या ज्यादा है. वहीं, नसीराबाद के शिव नगर और गुड़ागांव और पुष्कर वन क्षेत्र में भी पैंथर पिछले दिनों देखे गए है. राहत की बात यह है कि जिले में बढ़ रही पैंथर की गतिविधि वन क्षेत्रों तक ही सीमित है. आबादी वाले क्षेत्रों में पैंथर का मूवमेंट नहीं देखा गया है.

Intro:अजमेर। अजमेर के कई क्षेत्रों में इन दिनों पैंथर का मोमेंट बढ़ गया है। वन विभाग के पास कई क्षेत्रों में पैंथर देखे जाने की सूचनाएं आ रही है। वन विभाग इस बात से खुश है कि जिले में पैंथर की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। बताया जा रहा है कि प्रजनन का समय समाप्त होने के बाद पैंथर के कई शावक भी मादा पैंथर के साथ घूमते हुए दिखाई दे रहे हैं। 


वन विभाग से खुशी की खबर है कि जिले में पैंथर की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। अजमेर में ब्यावर,जवाजा, मसूदा ,नसीराबाद एवं पुष्कर क्षेत्र में पैंथर की गतिविधियां बढ़ गई है। वन कर्मी मुकेश मीणा ने ब्यावर में अपने मोबाइल से पैंथर की गतिविधियों को कैद किया है। जिसमें एक पैंथर मादा अपने चार शावकों के साथ दिखाई दे रही है। इसी तरह मसूदा, पुष्कर और नसीराबाद के वन क्षेत्रों में भी पैंथर का मूवमेंट देखने को मिल रहा है। अजमेर वन संरक्षक सुजीत कौर ने बताया कि जिले के वनों में 15 पैंथर है लेकिन प्रजनन के समय के बाद अब उनमें बढोत्तरी हो रही है। जो वाइल्ड लाइफ के लिए अच्छे संकेत है। उन्होंने बताया कि ब्यावर, जवाजा क्षेत्र में पैंथर की संख्या ज्यादा है। वही नसीराबाद के शिव नगर एवं गुड़ागांव और पुष्कर वन क्षेत्र में भी पैंथर पिछले दिनों पैंथर देखे गए है ...

बाइट- सुजीत कौर- अजमेर वन संरक्षक

राहत की बात यह है कि जिले में बढ़ रही पैंथर की गतिविधि वन क्षेत्रों तक ही सीमित है आबादी क्षेत्रों में पैंथर का मूवमेंट नहीं देखा गया है। वरना वन विभाग के लिए पैंथर को पकड़ने की मुश्किलें खड़ी हो जाती।


Body:प्रियांक शर्मा अजमेरConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.