अजमेर. जिलें के कई क्षेत्रों में इन दिनों पैंथरों की मुवमेंट बढ़ गयी है. इसी के तहत वन विभाग के पास कई क्षेत्रों में पैंथर देखे जाने की सूचनाएं आ रही हैं. वन विभाग इस बात से खुश है कि जिले में पैंथरों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. बताया जा रहा है कि प्रजनन का समय समाप्त होने के बाद पैंथर के कई शावक भी मादा पैंथर के साथ घूमते हुए दिखाई दे रहे हैं.
बता दें कि अजमेर में ब्यावर,जवाजा, मसूदा ,नसीराबाद और पुष्कर क्षेत्र में पैंथरों की गतिविधियां बढ़ गई है. वनकर्मी मुकेश मीणा ने ब्यावर में अपने मोबाइल से पैंथर की गतिविधियों को कैद किया. जिसमें एक पैंथर मादा अपने चार शावकों के साथ दिखाई दे रही है. इसी तरह मसूदा, पुष्कर और नसीराबाद के वन क्षेत्रों में भी पैंथरों का मूवमेंट देखने को मिल रहा है.
पढ़ेंः अजमेर: मंदिर का दानपात्र तोड़कर नगदी उड़ा ले गए चोर
अजमेर वन संरक्षक सुजीत कौर ने बताया कि जिले के वनों में 15 पैंथर है लेकिन प्रजनन के बाद अब उनमें बढ़ोत्तरी हो रही है. जो वाइल्ड लाइफ के लिए अच्छे संकेत है. उन्होंने बताया कि ब्यावर, जवाजा क्षेत्र में पैंथर की संख्या ज्यादा है. वहीं, नसीराबाद के शिव नगर और गुड़ागांव और पुष्कर वन क्षेत्र में भी पैंथर पिछले दिनों देखे गए है. राहत की बात यह है कि जिले में बढ़ रही पैंथर की गतिविधि वन क्षेत्रों तक ही सीमित है. आबादी वाले क्षेत्रों में पैंथर का मूवमेंट नहीं देखा गया है.