ETV Bharat / city

अजमेर नगर निगम चलाएगा 'नो मास्क नो सर्विस' मुहिम - Ajmer Municipal Corporation News

अजमेर नगर निगम एक महीने तक कोरोना  जन जागृति अभियान और कोरोना की रोकथाम के लिए मुहिम चला रहा है. साथ ही कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए नगर निगम नो मास्क नो सर्विस की मुहिम चलाएगा.

Ajmer Municipal Corporation News,  No mask no service campaign
'नो मास्क नो सर्विस' मुहिम
author img

By

Published : Sep 24, 2020, 9:27 PM IST

अजमेर. नगर निगम एक महीने तक कोरोना जन जागृति अभियान के तहत विविध कार्यक्रम चलाएगा. इसके तहत शहर के परकोटे क्षेत्र में स्थित बाजारों में हर दुकानदार से कोरोना गाइडलाइन की पालना करवाने के लिए शपथ पत्र भरवाए जाएंगे. साथ ही नो मास्क नो सर्विस मुहिम शुरू की जाएगी.

'नो मास्क नो सर्विस' मुहिम

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए नगर निगम ने बाजारों में निगरानी के लिए ड्रोन कैमरे की मदद ली है. कैमरे में तस्वीर आने पर मास्क नहीं पहनने वाले दुकानदार पर चालान और 24 घंटे दुकान सीज करने की कार्रवाई की जाएगी. नगर निगम के उपायुक्त गजेंद्र सिंह रलावता ने बताया कि कोरोना जन जागरूकता अभियान के तहत कोरोना से बचाव के लिए नगर निगम की ओर से प्रचार और प्रसार के विविध कार्यक्रम होंगे. साथ ही कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए भी नगर निगम नो मास्क नो सर्विस की मुहिम चलाएगा.

पढ़ें- कोटा: बिना मास्क लगाए नहीं जा सकेंगे सरकारी कार्यालयों में, कलेक्टर ने जारी किया आदेश

रलावता ने बताया कि परकोटे के बाजारों में ड्रोन एवं दमकल विभाग की 4 बाइक से निगरानी रखी जाएगी. इसके लिए प्रशासन से ड्रोन की स्वीकृति भी ली जाएगी. उन्होंने बताया कि ड्रोन उड़ाने को लेकर कई तरह की समस्या देखी जा रही है. उन्होंने बताया कि दुकानों के ऊपरी भाग पर निगरानी हो सकती है, लेकिन ग्राउंड फ्लोर की दुकानों में निगरानी में बिजली के तार सहित ट्रैफिक की समस्या रहती है.

हालांकि, ड्रोन से निगरानी के लिए फिलहाल ट्रायल की जा रही है. उन्होंने बताया कि शहरी सीमा में नगर निगम के जमादारों को भी मास्क नहीं पहनने वाले दुकानदारों के खिलाफ चालान की कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.

अजमेर. नगर निगम एक महीने तक कोरोना जन जागृति अभियान के तहत विविध कार्यक्रम चलाएगा. इसके तहत शहर के परकोटे क्षेत्र में स्थित बाजारों में हर दुकानदार से कोरोना गाइडलाइन की पालना करवाने के लिए शपथ पत्र भरवाए जाएंगे. साथ ही नो मास्क नो सर्विस मुहिम शुरू की जाएगी.

'नो मास्क नो सर्विस' मुहिम

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए नगर निगम ने बाजारों में निगरानी के लिए ड्रोन कैमरे की मदद ली है. कैमरे में तस्वीर आने पर मास्क नहीं पहनने वाले दुकानदार पर चालान और 24 घंटे दुकान सीज करने की कार्रवाई की जाएगी. नगर निगम के उपायुक्त गजेंद्र सिंह रलावता ने बताया कि कोरोना जन जागरूकता अभियान के तहत कोरोना से बचाव के लिए नगर निगम की ओर से प्रचार और प्रसार के विविध कार्यक्रम होंगे. साथ ही कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए भी नगर निगम नो मास्क नो सर्विस की मुहिम चलाएगा.

पढ़ें- कोटा: बिना मास्क लगाए नहीं जा सकेंगे सरकारी कार्यालयों में, कलेक्टर ने जारी किया आदेश

रलावता ने बताया कि परकोटे के बाजारों में ड्रोन एवं दमकल विभाग की 4 बाइक से निगरानी रखी जाएगी. इसके लिए प्रशासन से ड्रोन की स्वीकृति भी ली जाएगी. उन्होंने बताया कि ड्रोन उड़ाने को लेकर कई तरह की समस्या देखी जा रही है. उन्होंने बताया कि दुकानों के ऊपरी भाग पर निगरानी हो सकती है, लेकिन ग्राउंड फ्लोर की दुकानों में निगरानी में बिजली के तार सहित ट्रैफिक की समस्या रहती है.

हालांकि, ड्रोन से निगरानी के लिए फिलहाल ट्रायल की जा रही है. उन्होंने बताया कि शहरी सीमा में नगर निगम के जमादारों को भी मास्क नहीं पहनने वाले दुकानदारों के खिलाफ चालान की कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.