ETV Bharat / city

412.95 करोड़ रुपये की लागत से विकसित होगा NH-158, सचिन पायलट ने दी जानकारी - jaipur news

NH-158 ब्यावर-आसींद-मांडल को 412.95 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया जाएगा. ये जानकारी उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने दी. उन्होंने बताया कि ये प्रोजेक्ट वर्ल्ड बैंक के वित्तीय सहयोग से पूरा किया जाएगा.

जयपुर न्यूज, jaipur news
412.95 करोड़ रूपये से विकसित होगा ब्यावर-आसींद-मांडल नेशनल हाइवे
author img

By

Published : Apr 28, 2020, 9:32 PM IST

जयपुर. उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा है कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 158 ब्यावर-आसींद-मांडल को ग्रीन नेशनल हाइवे कॉरिडोर प्रोजेक्ट के तहत वर्ल्ड बैंक के वित्तीय सहयोग से विकसित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि 87 किमी लम्बे इस राष्ट्रीय राजमार्ग को डबल लेन मय पेव्ड शॉल्डर में विकसित करने के लिए भारत सरकार की ओर से दो पैकेज में कुल 412.95 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है.

जयपुर न्यूज, jaipur news
412.95 करोड़ रुपये से विकसित होगा ब्यावर-आसींद-मांडल नेशनल हाइवे

पायलट ने बताया कि राजमार्ग पर 2 मेजर और 5 माइनर पुलों सहित एक आरओबी का निर्माण भी कराया जाएगा. इसके अलावा 104 जंक्शन सुधार, 7 वीयूपी (अंडरपास) तथा छोटे गांवों में बाइपास सड़कों का निर्माण भी इस कार्य में शामिल है.

यह भी पढ़ेंः विधायक ने ETV BHARAT को सराहा, कहा- संकट काल में आमजन तक पहुंचाई सटीक खबरें

पायलट ने बताया कि ब्यावर से आसींद तक 44 किमी लम्बे राजमार्ग पर 216.72 करोड़ रुपये तथा आसींद से मांडल तक करीब 43 किमी लम्बे राजमार्ग पर 196.23 करोड़ रुपये का व्यय होगा. पायलट ने कहा कि इस राजमार्ग के विकसित हो जाने के बाद जोधपुर, पाली, नागौर सहित कई अन्य कस्बों का भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ तथा कोटा से सीधा सम्पर्क हो जाएगा. इसका लाभ पाली, भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ में सीमेंट, कपड़ा एवं अन्य औद्योगिक इकाइयों को मिलेगा तथा परिवहन सुलभ हो सकेगा.

जयपुर. उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा है कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 158 ब्यावर-आसींद-मांडल को ग्रीन नेशनल हाइवे कॉरिडोर प्रोजेक्ट के तहत वर्ल्ड बैंक के वित्तीय सहयोग से विकसित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि 87 किमी लम्बे इस राष्ट्रीय राजमार्ग को डबल लेन मय पेव्ड शॉल्डर में विकसित करने के लिए भारत सरकार की ओर से दो पैकेज में कुल 412.95 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है.

जयपुर न्यूज, jaipur news
412.95 करोड़ रुपये से विकसित होगा ब्यावर-आसींद-मांडल नेशनल हाइवे

पायलट ने बताया कि राजमार्ग पर 2 मेजर और 5 माइनर पुलों सहित एक आरओबी का निर्माण भी कराया जाएगा. इसके अलावा 104 जंक्शन सुधार, 7 वीयूपी (अंडरपास) तथा छोटे गांवों में बाइपास सड़कों का निर्माण भी इस कार्य में शामिल है.

यह भी पढ़ेंः विधायक ने ETV BHARAT को सराहा, कहा- संकट काल में आमजन तक पहुंचाई सटीक खबरें

पायलट ने बताया कि ब्यावर से आसींद तक 44 किमी लम्बे राजमार्ग पर 216.72 करोड़ रुपये तथा आसींद से मांडल तक करीब 43 किमी लम्बे राजमार्ग पर 196.23 करोड़ रुपये का व्यय होगा. पायलट ने कहा कि इस राजमार्ग के विकसित हो जाने के बाद जोधपुर, पाली, नागौर सहित कई अन्य कस्बों का भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ तथा कोटा से सीधा सम्पर्क हो जाएगा. इसका लाभ पाली, भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ में सीमेंट, कपड़ा एवं अन्य औद्योगिक इकाइयों को मिलेगा तथा परिवहन सुलभ हो सकेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.