अजमेर. पुलिस बेशक बड़े-बड़े दावे कर रही है कि जनता सुरक्षित है. मगर उनकी यह बात सटीक साबित नहीं होती. क्योंकि दिन-प्रतिदिन शहर में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. वहीं चोर नित नए तरीकों को अपनाकर चोरी की वारदात को अंजाम देने में सफल हो जाते हैं और अपने हाथों के हुनर दिखाते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दे देते हैं. वहीं सुभाष उद्यान के सामने बने कॉम्प्लेक्स को चोरों ने निशाना बनाते हुए दो शोरूम में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है.
जब दुकान मालिकों को इस घटना का पता चला तो उनके होश उड़ गए. सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और छानबीन की गई तो चोरों की यह करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. उसके आधार पर पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी है. शोरूम संचालक शहजाद ने जानकारी देते हुए बताया कि चोरों ने लगभग इस वारदात को मंगलवार देर रात को अंजाम दिया है. चोर खिड़की के कांच तोड़कर शोरूम में प्रवेश किए. वहीं मोबाइल के पार्ट्स सहित लैपटॉप चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. जहां चोरी लाखों रुपए की बताई जा रही है.
यह भी पढ़ें: चूरू: जिप्सम फैक्ट्री से लाखों का सामान चोरी
सबसे बड़ी बात यह है कि चोरों ने बड़े ही शातिर अंदाज से चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. जहां पुलिस को भी इस मामले की भनक तक नहीं लगी. शोरूम से कुछ ही दूरी पर बजरंगढ़ चौकी बनी है. लेकिन उसके बाद भी चोरी की वारदात का पता नहीं लग पाया है. फिलहाल, पुलिस मामले में जांच कर रही है.