अजमेर. जिले में शनिवार को नारकोटिक्स विभाग की ओर से बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया. इस कार्रवाई में 10 किलो अफीम सहित 2 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो अजमेर जोन ने इस पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया है.अफीम को झारखंड से पाली ले जाया जा रहा था.
मुखबिर की सूचना पर अजमेर टीम ने किशनगढ़ टोल प्लाजा के पास एक बस को रोककर तलाशी ली. इस दौरान टीम ने बस से 10 किलो अफीम बरामद करते हुए एनडीपीएस एक्ट 1985 में मामला दर्ज कर पाली रोहट निवासी रामनिवास कलाल और दिनेश विश्नोई को गिरफ्तार किया है. साथ ही टीम ने तस्करों के पास से 17,947 रुपए की बरामदगी की है. पड़ताल में सामने आया कि मादक पदार्थ झारखंड से तस्करी कर पाली लाया जा रहा था.
पढ़ें- अनियमितता की शिकायत पर IT विभाग ने 20 ई-मित्र केंद्रों पर की कार्रवाई, 15 दिन तक बंद रखने का निर्देश
नारकोटिक्स विभाग के पीपी जफर खान ने बताया कि मुखबिर से अफीम तस्करी की सूचना मिली थी. सूचना मिलने पर टीम ने किशनगढ़ टोल प्लाजा के पास एक बस को रोककर तलाशी ली. तलाशी के दौरान टीम ने 10 किलो अफीम बरामद किया है. साथ ही मामले में दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. वहीं, दोनों तस्करों को शनिवार को न्यायालय में पेश किया गया. न्यायालय ने दोनों तस्करों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए हैं.