अजमेर. CAA का विरोध देशभर में जारी है. तो वही मुस्लिम समुदाय के लोग भी CAA के विरोध में लगातार बने हुए हैं. सूफी संत ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर जुम्मे की नमाज के बाद निजाम गेट के मुख्य द्वार पर मुस्लिम समाज के लोगों ने CAA का विरोध हाथों में काली पट्टी बांधकर किया. जहां मुस्लिम समुदाय के लोगों के साथ में कांग्रेस कार्यकर्ता भी नजर आए.
जहां हमेशा की तरह इस बार भी के सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए बिल को संविधान के विरुद्ध बताया और यह दिल जब तक वापस नहीं लिया जाएगा तब तक मुस्लिम समुदाय और विभिन्न सामाजिक और राजनीतिक संगठन की ओर से इसका लगातार विरोध जारी रखने का आह्वान किया गया.
पढ़ें- पंचायत चुनाव का पहला चरण, देखिए हर UPDATE...
इस मौके पर सभी पदाधिकारियों ने कहा कि बिल धन के आधार पर लाया गया है. जिसकी कड़ी शब्दों में निंदा की जा रही है और जब तक इसे वापस नहीं लिया जाएगा तब तक विरोध प्रदर्शन देशभर में इसी प्रकार से जारी रहेगा या केंद्र सरकार समुदाय विशेष के विरोध में कार्य कर रही है जिससे बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.