अजमेर. मोहर्रम की सवारी निकालने की मांग को लेकर खादिमों ने मोर्चा खोल दिया है. कोरोना वायरस के चलते सभी धार्मिक कार्यक्रम और रैली नहीं निकाल सकते है, लेकिन मुस्लिम समुदाय का गमों का महीना शुरू हो चुका है. इसमें इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक 8 ,9, 10 को ख्वाजा साहब की दरगाह से ताजिया की सवारी निकाली जाती है.
इस बार कोरोना के चलते सभी मोहर्रम की रस्मे दरगाह के अंदर ही अदा की जाएगी. वहीं, रविवार को खादिमों ने दरगाह के बहार इकट्ठा हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि सोमवार को मोहर्रम पर ताजिया शरीफ की सवारी निकालने को लेकर जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित से मुलाकात की जाएगी और ताजिया शरीफ निकालने की अनुमति मांगी जाएगी.
पढ़ें- अजमेर: झगड़े के आरोपी पर राजकार्य में बाधा का मुकदमा दर्ज, न्यायिक अभिरक्षा में भेजा
दरगाह शरीफ के खादिम इमरान चिश्ती ने कहा कि जिला कलेक्टर से बात की जाएगी कि दरगाह शरीफ पर मोहर्रम में सोशल डेस्टिसिंग की पालना के साथ ताजिया की सवारी निकालने को लेकर भी मांग रखी जाएगी. दरगाह के खादिमों ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि प्रशासन उनकी मांगों को नहीं मानता तो सभी दरगाह शरीफ के खादिम दरगाह के मुख्य द्वार निजाम गेट के बाहर धरने पर बैठ जाएंगे.