अजमेर. हजरत पैगंबर मोहम्मद साहब के मुए मुबारक की जियारत कलेक्ट्रेट स्थित मुए मुबारक मस्जिद में मुस्लिम धर्मावलंबियों ने जियारत कराई. ऐसे में नमाज के बाद में दुआ की गई और उसके बाद बारी-बारी से जायरीन ने मुए मुबारक की जियारत की.
पैगंबर मोहम्मद के मुए मुबारक में ( दाढ़ी का बाल) अजमेर में सहेज रखा है. यह कलेक्ट्रेट स्थित मस्जिद और ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह के खादिम के पास ही मौजूद है. जहां कलेक्ट्रेट मस्जिद में मुए मुबारक की जियारत करवाई गई. बता दें कि मुस्लिम समुदाय इसे काफी पवित्र मानता है.
कई साल से परंपरा जारी...
शहर में मुए मुबारक का सिलसिला कई साल से लगातार जारी है. जहां परंपरा अनुसार कलेक्ट्रेट और गरीब नवाज की दरगाह में विभिन्न हुजरों में जियारत करवाई जाती है. ऐसे में यह कार्यक्रम बारावफात और उसके बाद ही होता है.
देश में शांति और अमनो-अमान कायम हो. उसके लिए दुआ मांगी गई. जहां मौलाना बसीरउल कादरी ने दुआ खेर की और देश में अमन कायम हो और शांति से हर समुदाय के लोग देश मे रहे इसके लिए दुआ की.