अजमेर. जिला कलक्ट्रेट परिसर में अपने कार्यालय पर मीडिया से बातचीत करते हुए सांसद भागीरथ चौधरी ने कहा कि मानसून नजदीक है, बताया जा रहा है कि इस बार सामान्य से अधिक वर्षा होगी, इसके लिए प्रशासन को जिले में प्राकृतिक जल स्त्रोत में वर्षा के पानी के पहुंचने में आने वाली अड़चनों को दूर करने एवं आपदा प्रबंधन को दुरुस्त करने के लिए कहा गया था.
इसी के साथ उन्होंने कहा कि बीसलपुर बांध से अजमेर को पर्याप्त पेयजल नहीं मिल रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल व्यवस्था गड़बड़ाई हुई है. जबकि, बीसलपुर बांध में पर्याप्त पानी है. चौधरी ने प्रशासन से पेयजल व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की है.
लॉकडाउन के संबंध में उन्होनें कहा कि लॉकडाउन में हर व्यक्ति परेशान रहा है. बावजूद इसके राज्य सरकार उन्हें राहत देने की बजाय आहत कर रही है. बीजेपी ने अजमेर डिस्कॉम एमडी से मिलकर बिजली के बिलों को माफ करने की मांग की थी. उन्होंने प्रियंका गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि प्रियंका गांधी यूपी सरकार से बिजली के 3 माह के बिल माफ करने की मांग कर रही है. लेकिन, सबसे पहले उन्हें अपने घर में देख लेना चाहिए. कांग्रेस की सरकार जिन राज्यों में है, उन राज्यों में बिजली के बिल माफ उन्हें माफ करवाने चाहिए.
पढ़ें- कोटा में डिप्टी SP के ड्राइवर सहित 8 नए कोरोना केस, आंकड़ा 722 पहुंचा
उन्होंने कहा कि अजमेर में बिजली के बिलों में गड़बड़ी की गई है. लोगों के बिलों में मनमानी पैनल्टी लगाई जा रही तो कही बिजली के बिलों में राशि बढ़कर आई है. मैं राज्य सरकार से मांग करता हूं कि बिजली के बिल लोगों के माफ करें.