अजमेर. कोतवाली थाना पुलिस ने धोखाधड़ी के जरिए मकान बेचने के मामले में मां, दो बेटे और दो बहुओं को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. कोतवाली थानाधिकारी शमशेर खान ने बताया कि राकेश कच्छावा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. इसमें बताया कि शरबती देवी ने उसे मकान का बेचान किया था.
इसके बाद धोखाधड़ी पूर्वक अपने दोनों बेटों और बहुओं के नाम गिफ्ट डीड करके उसे किसी अन्य को भी बेच दिया. रिपोर्ट में बताया कि इस तरह से उसके साथ धोखाधड़ी की गई. पुलिस ने मामले में आरोपी शरबती देवी उसके बेटे राजकुमार, प्रेम प्रकाश और बहू चंद्रकला व रेखा को गिरफ्तार किया है. पुलिस गिरफ्तार होने वाले आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
यह भी पढ़ें- राजस्थान : नए साल पर समारोह और आतिशबाजी पर रहेगी रोक, गृह विभाग ने जारी किए आदेश
वर्चुअल हुआ फेस्ट का आयोजन...
कोरोना महामारी को देखते हुए सोफिया कॉलेज में वर्चुअल फेस्ट का आयोजन किया गया. इसके तहत कला, साहित्य संबंधी, रचनात्मक, सांस्कृतिक, पाक कला एवं नाट्यकला संबंधित स्पर्द्धाएं आयोजित की गई. स्पर्धा में विजेता छात्राओं को कॉलेज की तरफ से सर्टिफिकेट प्रदान किए जाएंगे.