अजमेर. 'जन अनुशासन पखवाड़ा' के लिए जारी निर्देशों की धज्जियां उड़ाने से भी कई लोग बाज नहीं आ रहे हैं. शादियों का सीजन है इन लोगों को शादियों के लिए कपड़े खरीदने हैं. इस बात का फायदा उठाकर कई व्यापारी चोरी-छिपे ग्राहकों को दुकान के भीतर बुलाकर कपड़े बेच रहे हैं. ऐसा ही एक मामला रामनगर स्थित कल्पतरू परिधान कपड़ों के शोरूम में देखने को मिला. 50 से अधिक ग्रामीण शोरूम में कपड़े खरीदते हुए नजर आए.
पढे़ं: कोर्ट का आदेश: कालाबाजारी के दौरान जप्त ऑक्सीजन सिलेंडरों को थाने से अस्पताल भेजने के आदेश
सूचना पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर मुरारी लाल वर्मा ने मय टीम मौके पर पहुंचकर कपड़ों के शोरूम का जब शटर ऊंचा करवाया तो भीतर का नजारा देखकर अधिकारी दंग रह गए. शोरूम के भीतर 50 से भी अधिक ग्रामीण क्षेत्र के लोग मौजूद थे. अतिरिक्त कलेक्टर ने शोरूम में जमा लोगों को बाहर निकाला. वहीं शोरूम को 72 घंटे के लिए सीज कर दिया. बता दें कि इन दिनों शादियों के जबरदस्त सावे चल रहे हैं. जन अनुशासन पखवाड़ा होने के बावजूद कई व्यापारी ऐसे चोरी-छिपे ना केवल कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ा रहे हैं. बल्कि इस पाबंदी का भरपूर उपयोग चांदी कूटने में भी कर रहे हैं.
गनीमत है कि प्रशासन को इसकी भनक लग गई और मामले का खुलासा हो गया. खास बात यह है कि शोरूम को बाहर से बंद किया गया था. वहीं भीतर जमकर खरीदारी और ग्राहकी हो रही थी. कोरोना गाइडलाइन और जन अनुशासन पखवाड़ा की पालना करवाने के लिए अजमेर शहर को 9 जोन में बांटा गया है. प्रत्येक जोन में एक इंसीडेंट कमांडर नियुक्त किया गया है. कमांडर अपने-अपने क्षेत्र में कोरोना गाइडलाइन की पालना करवाने के साथ-साथ गाइडलाइन की पालना नहीं करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी कर रहे हैं. इसी प्रकार शहर में पांच दुकानों को कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं करने पर सीज किया गया है.