अजमेर. सुषमा स्वराज स्वभाव की धनी थीं. स्वराज ने ट्विटर अकाउंट को किस तरह से इस्तेमाल किया जाता है, वह भी बताया. क्योंकि वह ट्विटर पर मिलने वाली शिकायतों पर भी एक्शन लिया करती थीं. वे राजनीति का चमकता सितारा थीं जो अब लुप्त हो चुकी हैं. उन्होंने महिलाओं के प्रति कई कार्य किए हैं. ये बातें पूर्व मंत्री अनिता भदेल ने कही.
विधायक भदेल ने कहा कि सुषमा स्वराज का अजमेर से भी काफी गहरा नाता रहा है. वह करीब चार बार अजमेर आई थीं. उनकी सभी यात्राएं निजी रही, वे बेहद मिलनसार व्यक्तित्व की धनी थीं. स्वराज से हर बड़े और छोटे पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने आत्मीयता सिखी थी. वे यहां आने पर ज्यादा समय अपने निकटतम रिश्तेदारों के यहां ही बिताती थीं.
यह भी पढ़ेंः अजमेर महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव की तैयारियां शुरू
फ्रांस पर्यटक लापता मामले में भी दिखाई थी तत्परता
भदेल ने कहा कि सुषमा स्वराज सभी शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करती थीं. भले ही वह किसी भी तरह की शिकायत हो. वहीं पुष्कर में फ्रांस से आई पर्यटक गाउली शाऊतो के लापता होने पर भी तत्कालीन केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज ने तत्परता दिखाई थी. उन्होंने ट्वीट कर परिजनों को यह जानकारी दी कि वे इस मामले में फ्रांस के राजदूत से बराबर संपर्क में रहें. सुषमा की ओर से इस मामले में इस तरह के तत्परता दिखाने के बाद अजमेर जिला पुलिस ने भी महिला पर्यटक की तलाश को और तेज कर दिया था. वहीं दूसरे दिन ही लापता फ्रांस की पर्यटक अलवर के चोपानकी थाना क्षेत्र में सारेकला गांव के फार्म हाउस में मिली थी.