अजमेर. रामगंज क्षेत्र के रहने वाले सेकेंड ग्रेड टीचर सदा लाल जाट के खाते से 43 हजार की ऑनलाइन ठगी सामने आई है. पीड़ित शिक्षक ने इस मामले में रामगंज थाना पुलिस को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है. पीड़ित ने जानकारी देते हुए बताया कि वह कुछ दिन पहले रामगंज क्षेत्र में स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा से पैसे निकालने पहुंचे थे, जहां पर व्यक्ति से उनकी मुलाकात हुई और जब वह घर पहुंचे इतने भी 10 हजार अकाउंट से निकल गए.
इस मामले की जानकारी लेने जब वह बैंक पहुंचे, जब तक खाते से 43 हजार बदमाशों ने निकाल लिए. इस संबंध में बैंक और थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है, जिससे उनका पैसा वापस मिल सके.
यह भी पढ़ें- बहरोड़ : बीजेपी नेता मोहित यादव पर हमले का मामला...भिवाड़ी एसपी ने कहा- जल्द गिरफ्तार होंगे आरोपी
वहीं पीड़ित की रिपोर्ट पर रामगंज थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. पीड़ित ने बताया कि पुलिस एटीएम पर लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात चोर की तलाश कर रही है. जिसने एटीएम के जरिए ऑनलाइन ठगी की है. वहीं पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.