अजमेर. जिले में सावित्री बाई फुले की जयंती पर शुक्रवार को एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राज्य मंत्री ममता भूपेश ने शिरकत की. वहीं इस कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली बालिकाओं का सम्मान भी किया.
इस दौरान उन्होंने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि कोटा में हुए बच्चों की मौत पर भाजपा राजनीति करने के बजाय कांग्रेस के साथ मिलकर इस तरह की घटनाएं नहीं हो इसका पुख्ता इंतजाम करें.साथ ही कहा कि आगामी पंचायत चुनाव में कांग्रेस एक बार फिर परचम फहराएगी. जनता भाजपा का सूपड़ा साफ करने का मानस बना चुकी है.जैसे पिछले चुनाव में भाजपा को मुंह की खानी पड़ी थी, वैसे इस बार भी हार का सामना करना पड़ेगा.
पढ़ेंः अजमेर: निशुल्क यूरोलॉजी शिविर का आयोजन, पहले दिन हुए 20 जटिल ऑपरेशन
भूपेश ने कहा कि कोटा के अस्पताल में लगातार हो रही बच्चों की मौत पर भारतीय जनता पार्टी जिस प्रकार की राजनीति कर रही है. वह काफी निंदनीय है, जबकि सरकार ने व्यवस्थाओं को सुचारू किया है. उन्होंने कहा कि आगामी पंचायत चुनाव में हमेशा की तरह कांग्रेस सरकार बेहतरीन प्रदर्शन करेगी. वहीं भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे अभियान का नहीं कोई असर होगा.