अजमेर. सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के 809 वें उर्स के दौरान जायरीन से कोरोना गाइडलाइन की पालना कराने के लिए खादिमो के स्तर पर भी अब लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. वहीं जिस तरह से वोट के दौरान काफी संख्या में देश और विदेश से जायरीन आते हैं.
वहीं अब ऐसे में दरगाह शरीफ के खादिम भी अपने स्तर पर लोगों को कोरोना संक्रमण से बचने का संदेश लगातार दे रहे हैं. जिसके लिए गरीब नवाज सेवा समिति की ओर से दरगाह क्षेत्र में बैनर पोस्टर स्टीकर लगाए गए, जिसमें उर्स में आने वाले आशिक आने ख्वाजा से गुजारिश की गई कि वह मास्क लगाकर रहे, और राजस्थान सरकार की गाइडलाइन की पालना करें.
यह भी पढ़ें: राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र आज से, इतिहास में पहली बार संविधान की प्रस्तावना का होगा वाचन
यह बात भी पोस्टरो में संदेश के माध्यम से अंकित किया गया है. बता दें कि उर्स के दौरान लगातार प्रशासन में दरगाह कमेटी की ओर से लगातार लोगों को कोविड-19 गाइडलाइन की पालना करने का संदेश दिया जा रहा है. इसके साथ ही वहीं बैनर पोस्टर लगा कर दे रहे संदेश दरगाह शरीफ खादिम सैयद कुतुबुद्दीन सखी ने जानकारी देते हुए बताया कि बैनर पोस्टर के जरिए संदेश दिए जा रहे हैं. ताकि गरीब नवाज की दरगाह में आने वाले जायरीन गाइडलाइन की पालना करें और गाइडलाइन के अनुसार ही दरबार में हाजिरी दी जाए. वहीं एक तरफ दरगाह में किसी के पास भी मास्क नहीं है, तो इसके लिए मास्क भी दिए जाएंगे. इसके साथ ही चारों तरफ बैनर पोस्टर लगाए गए हैं.