अजमेर. बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री और राज्यसभा सांसद भूपेंद्र यादव एक दिवसीय दौरे पर अजमेर आए. वे जयपुर रोड स्थित सोफिया कॉलेज पहुंचे. यहां उन्होंने 'वाटर ए फोकस ऑन द फ्यूचर' सम्मेलन में भाग लिया. सांसद यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि नागरिकता संशोधन को लेकर लगातार राजनीति की जा रही है जो काफी दुर्भाग्यपूर्ण है ऐसा नहीं होना चाहिए.
दिल्ली में उपजे विवाद को लेकर भी यादव ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जिस तरह से देश भर में अराजकता का माहौल बनाया जा रहा है. जबकि नागरिकता संशोधन अधिनियम से किसी की नागरिकता नहीं जाने वाली है. इसके बावजूद भी देश में भ्रम की स्थिति पैदा कर लोगों को भड़काने का काम किया जा रहा है.
यह भी पढे़ं- प्रोटोकॉल को लेकर मंत्री धारीवाल की दो टूक, कहा- Protocol का उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी लोगों को जागरुक करने का प्रयास लगातार करती आ रही है. लेकिन कई तरह के संवेदनशील मुद्दे हैं, जिसे लेकर सर्वदलीय बैठक कर सभी इस मामले में शांति बनाए रखने की अपील कर रहे हैं.
जयपुर रोड स्थित सोफिया कॉलेज में आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में वे शामिल हुए. इस मौके पर उन्होंने कहा कि पानी बचाने के लिए युवाओं को लगातार प्रेरित करने की आवश्यकता है. जिससे विपदा से निपटा जा सके. वहीं उन्होंने अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में आए लोगों के साथ ही कॉलेज की छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि पुरानी परंपराओं और कुएं बावड़िओं को फिर से संरक्षित करना युवाओं की जिम्मेदारी है.
यह भी पढे़ं- जयपुरः बजट से नाखुश पैरा टीचर्स का प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन
जल संरक्षण को लेकर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार आपसी सामंजस्य बनाकर पानी के महत्वपूर्ण विषय को गंभीरता से ले. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जब राजस्थान में थी, तो जल संरक्षण के लिए बेहतरीन कार्य किए गए. केंद्र की ओर से भी जल शक्ति मंत्रालय बनाकर पानी के संरक्षण को लेकर कार्य किए जा रहे हैं.
यादव ने कहा कि राजस्थान में वह सक्रिय ही नहीं हैं, बल्कि राजस्थान से उनका गहरा नाता है. उन्होंने कहा कि अजमेर में उनका परिवार भी निवास करता है. उसके बावजूद भी उनको अन्य राज्यों की जिम्मेदारी दी गई है, इसलिए उनका राजस्थान में आना काफी कम होता है.