अजमेर. सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के सालाना अवसर पर 28 मार्च को पाकिस्तान से जायरीन का जत्था आने वाले है. सरकार की ओर से पाक जायरीन के आने की सूचना मिलने के बाद प्रशासन व्यवस्थाओं में जुट गई है.
संभागीय आयुक्त एल.एन मीणा ने पाक जायरीन के खाने-पीने, रहने और सुरक्षा को लेकर की जा रही व्यवस्थाओं की समीक्षा की. बुधवार शाम को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में पाकिस्तानी जायरीन से संबंधित व्यवस्थाओं के लिए विभागों को अपने-अपने जिम्में का कार्य सौंपा गया. मीणा ने सभी अधिकारियों को अच्छी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. जिसमें चूड़ी बाजार स्थित राजकीय बालिका विद्यालय पर फायर एक्यूमेंट के साथ ही पेयजल और विद्युत व्यवस्था उपलब्ध रहने के आदेश दिए.
साथ ही आईजी हवा सिंह घुमरिया से पाक जायरीन के ठहराव के दौरान पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा की. बैठक में पाक जायरीन के जत्थे के लिए संपर्क अधिकारी और सहायक संपर्क अधिकारी नियुक्त किए गए. वहीं जत्थे के लिए जिला अल्पसंख्यक अधिकारी को दिल्ली से अजमेर तक लाइजन के लिए लगाया गया जाएगा. इसके अलावा बालिका विद्यालय में अस्थाई नियंत्रण कक्ष स्थापित किया जाएगा. वहीं कर्मचारियों को परिचय पत्र जारी किए जाएंगे. परिचय पत्र के अभाव में प्रवेश निषेध रहेगा.
बैठक में नगर निगम सार्वजनिक निर्माण विभाग, जलदाय विभाग, रोडवेज चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विद्युत शिक्षा अल्पसंख्याक विभाग, रेलवे एनआईसी, रसद और दरगाह कमेटी के अधिकारियों को कार्यों की जिम्मेदारी सौंपी गई. संभागीय आयुक्त ने बैठक में नाराजगी भी व्यक्त की. दरअसल, कई संबंधित विभागों के अधिकारियों की जगह उनके प्रतिनिधि बैठक में मौजूद थे. इसको लेकर संभागीय आयुक्त ने अधिकारियों को हिदायत दी है कि वह खुद बैठक में मौजूद रहे.
पढ़ें: अजमेर: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा का स्वागत, मार्बल व्यवसायियों से हुए रूबरू
बैठक में अतिरिक्त संभागीय आयुक्त सत्तार खान, अतिरिक्त जिला कलेक्टर कैलाश चंद शर्मा, सुरेश सिंधी, हीरा लाल मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जीआरपी मनीष कुमार जेडीए आयुक्त गौरव अग्रवाल, उपखंड अधिकारी आर्तिका शुक्ला, दरगाह कमेटी के नाजिम शकील अहमद सहित समस्त विभागों के अधिकारी एवं प्रतिनिधि मौजूद रहे.