ETV Bharat / city

फिर निकला मीणा-मीना विवाद का 'जिन्न'...किरोड़ी लाल बोले, 'राजनीतिक बयानबाजी ना करें CM गहलोत'

प्रदेश में एक बार फिर मीणा और मीना विवाद बढ़ता जा रहा है. इस संबंध में गहलोत की ओर से दिए गए बयान पर बीजेपी सांसद डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा ने आपत्ति जताई है. मीणा ने कहा है कि गहलोत इस मामले में राजनीतिक बयानबाजी करने के बजाए इस विवाद के समाधान पर ध्यान दें.

राजस्थान का मीणा-मीना विवाद, Meena-Meena dispute of Rajasthan
गहलोत के बयान पर सांसद किरोड़ी लाल मीणा का कटाक्ष
author img

By

Published : Oct 22, 2020, 7:55 PM IST

जयपुर. प्रदेश में एक बार फिर मीणा और मीना विवाद का जिन्न फिर से बाहर निकल कर आ गया है. हाल ही में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के इस संबंध में आए बयान पर बीजेपी सांसद डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा ने आपत्ति जताई है. मीणा ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से ये भी कहा कि वे इस मामले में राजनीतिक बयानबाजी करने के बजाए इस विवाद के समाधान पर ध्यान दें.

गहलोत के बयान पर सांसद किरोड़ी लाल मीणा का कटाक्ष

डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने अपने ट्वीट में 31 अक्टूबर 2019 को केंद्रीय जनजाति कार्य मंत्री अर्जुन मुंडा को लिखे पत्र की कॉपी भी लगाई और साथ में यह भी लिखा कि मुख्यमंत्री जी केंद्रीय जनजाति मंत्रालय को विधिवत प्रस्ताव भेजिए. जिसमें स्पष्ट उल्लेख ओपी मीना-मीणा एक ही है और इसमें कोई भेद नहीं है. किरोड़ी लाल मीणा ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री कहते हैं कि हमने साल 2018 में केंद्र को इस संबंध में पत्र लिखा था. जबकि मैं स्वयं राज्यसभा में इस मामले को उठा चुका हूं. जिसके जवाब में मंत्री अर्जुन मुंडा ने 31 अक्टूबर 2019 में यह जानकारी दी कि राजस्थान की ओर से कोई ऐसा प्रस्ताव आया ही नहीं.

पढ़ेंः कोरोना का डर दिखाकर निजी अस्पताल में ऑपरेशन के लिए मांग रहा था रिश्वत, ACB ने डॉक्टर और कंपाउंडर को रंगेहाथ दबोचा

किरोड़ी लाल मीणा ने अपने बयान में यह भी कहा कि उन्होंने मीना-मीणा मामले में 2 अक्टूबर 2015 को महारैली भी की थी. जिसके बाद तत्कालीन भाजपा सरकार ने दिसंबर 2017 में आदेश जारी कर सभी जिला कलेक्टर को निर्देशित किया था कि जाति संबंधित त्रुटियों को राजस्व अभिलेखों में दुरुस्त करवाएं, लेकिन मौजूदा सरकार ने अब तक इस काम को अटका रखा है.

जयपुर. प्रदेश में एक बार फिर मीणा और मीना विवाद का जिन्न फिर से बाहर निकल कर आ गया है. हाल ही में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के इस संबंध में आए बयान पर बीजेपी सांसद डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा ने आपत्ति जताई है. मीणा ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से ये भी कहा कि वे इस मामले में राजनीतिक बयानबाजी करने के बजाए इस विवाद के समाधान पर ध्यान दें.

गहलोत के बयान पर सांसद किरोड़ी लाल मीणा का कटाक्ष

डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने अपने ट्वीट में 31 अक्टूबर 2019 को केंद्रीय जनजाति कार्य मंत्री अर्जुन मुंडा को लिखे पत्र की कॉपी भी लगाई और साथ में यह भी लिखा कि मुख्यमंत्री जी केंद्रीय जनजाति मंत्रालय को विधिवत प्रस्ताव भेजिए. जिसमें स्पष्ट उल्लेख ओपी मीना-मीणा एक ही है और इसमें कोई भेद नहीं है. किरोड़ी लाल मीणा ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री कहते हैं कि हमने साल 2018 में केंद्र को इस संबंध में पत्र लिखा था. जबकि मैं स्वयं राज्यसभा में इस मामले को उठा चुका हूं. जिसके जवाब में मंत्री अर्जुन मुंडा ने 31 अक्टूबर 2019 में यह जानकारी दी कि राजस्थान की ओर से कोई ऐसा प्रस्ताव आया ही नहीं.

पढ़ेंः कोरोना का डर दिखाकर निजी अस्पताल में ऑपरेशन के लिए मांग रहा था रिश्वत, ACB ने डॉक्टर और कंपाउंडर को रंगेहाथ दबोचा

किरोड़ी लाल मीणा ने अपने बयान में यह भी कहा कि उन्होंने मीना-मीणा मामले में 2 अक्टूबर 2015 को महारैली भी की थी. जिसके बाद तत्कालीन भाजपा सरकार ने दिसंबर 2017 में आदेश जारी कर सभी जिला कलेक्टर को निर्देशित किया था कि जाति संबंधित त्रुटियों को राजस्व अभिलेखों में दुरुस्त करवाएं, लेकिन मौजूदा सरकार ने अब तक इस काम को अटका रखा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.