ETV Bharat / city

अजमेर : विधायक भदेल के खिलाफ चिकित्सा कर्मियों ने किया प्रदर्शन, कहा मांगे माफी - चिकित्सा कर्मियों का प्रदर्शन

विधायक अनिता भदेल की ओर से मेडिकल कॉलेज प्राचार्य और अस्पताल अधीक्षक के अपमान का मामला अब बढ़ता जा रहा है. मंगलवार को जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में चिकित्साकर्मी एकत्रित हुए और उन्होंने भदेल के खिलाफ प्रदर्शन कर अपने रोष का इजहार किया. उन्होंने कहा कि प्राचार्य और अस्पताल अधीक्षक के अपमान को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

MLA anita Bhadel, जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज
विधायक भदेल के खिलाफ चिकित्सा कर्मियों ने किया प्रदर्शन
author img

By

Published : May 25, 2021, 3:32 PM IST

अजमेर. अजमेर दक्षिण विधायक अनिता भदेल को लेकर विरोध बढ़ता ही जा रहा है. मंगलवार को जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में चिकित्साकर्मी एकत्रित हुए और उन्होंने भदेल के खिलाफ प्रदर्शन कर अपने रोष का इजहार किया. उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज प्राचार्य और अस्पताल अधीक्षक के अपमान को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

विधायक भदेल के खिलाफ चिकित्सा कर्मियों ने किया प्रदर्शन

जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में चिकित्सक शिक्षक, सेवारत चिकित्सक, रेजीडेन्ट चिकित्सक, नर्सिंग कर्मी सहित अन्य जुटे. सभी ने शनिवार को विधायक अनिता भदेल की ओर से अस्पताल अधीक्षक डॉ. अनिल जैन और मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. वीर बहादुर सिंह के साथ किए गए व्यवहार की कड़े शब्दों में निंदा की. साथ ही काली पट्टी बांधकर विरोध भी दर्ज कराया और नारेबाजी करके अपनी नाराजगी जताई.

राजस्थान मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन के सचिव डॉ. हेमेश्वर हर्षवर्धन ने कहा कि पिछले डेढ़ साल से कोरोना की ड्यूटी चिकित्साकर्मी ईमानदारी से कर रहे हैं. विधायक भदेल का यदि कोई इशू था तो वो प्राचार्य और अधीक्षक से व्यक्तिगत बात करती. उन्हें यह अधिकार है कि वो बैठक लेकर भी कोई सवाल कर सकती हैं लेकिन इस तरह अपमान करना उचित नहीं है. उन्हें माफी मांगनी चाहिए और सभी चिकित्सा कर्मियों को साथ लेकर कोरोना महामारी को भगाने का प्रयास करना चाहिए.

पढ़ें- इस्तीफा प्रकरण, हेमाराम चौधरी -बोले अभी तक नहीं मिला मुझे कोई नोटिस

वहीं सेवारत चिकित्सक संघ की प्रदेश प्रवक्ता डॉ. ज्योत्सना रंगा ने कहा कि वो गलती होने से इनकार नहीं करती है, लेकिन इस तरह से दोषारोपण करना ठीक नहीं है. इस घटना से चिकित्सा महकमे में रोष है. उन्होंने कहा कि मरीजों का नुकसान नहीं होने दिया जाएगा, लेकिन अपना विरोध भी प्रकट किया जाएगा. रेजीडेन्ट चिकित्सकों ने भी साफ कहा है कि जब तक विधायक भदेल माफी नहीं मांगेगी उनका विरोध जारी रहेगा.

अजमेर. अजमेर दक्षिण विधायक अनिता भदेल को लेकर विरोध बढ़ता ही जा रहा है. मंगलवार को जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में चिकित्साकर्मी एकत्रित हुए और उन्होंने भदेल के खिलाफ प्रदर्शन कर अपने रोष का इजहार किया. उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज प्राचार्य और अस्पताल अधीक्षक के अपमान को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

विधायक भदेल के खिलाफ चिकित्सा कर्मियों ने किया प्रदर्शन

जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में चिकित्सक शिक्षक, सेवारत चिकित्सक, रेजीडेन्ट चिकित्सक, नर्सिंग कर्मी सहित अन्य जुटे. सभी ने शनिवार को विधायक अनिता भदेल की ओर से अस्पताल अधीक्षक डॉ. अनिल जैन और मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. वीर बहादुर सिंह के साथ किए गए व्यवहार की कड़े शब्दों में निंदा की. साथ ही काली पट्टी बांधकर विरोध भी दर्ज कराया और नारेबाजी करके अपनी नाराजगी जताई.

राजस्थान मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन के सचिव डॉ. हेमेश्वर हर्षवर्धन ने कहा कि पिछले डेढ़ साल से कोरोना की ड्यूटी चिकित्साकर्मी ईमानदारी से कर रहे हैं. विधायक भदेल का यदि कोई इशू था तो वो प्राचार्य और अधीक्षक से व्यक्तिगत बात करती. उन्हें यह अधिकार है कि वो बैठक लेकर भी कोई सवाल कर सकती हैं लेकिन इस तरह अपमान करना उचित नहीं है. उन्हें माफी मांगनी चाहिए और सभी चिकित्सा कर्मियों को साथ लेकर कोरोना महामारी को भगाने का प्रयास करना चाहिए.

पढ़ें- इस्तीफा प्रकरण, हेमाराम चौधरी -बोले अभी तक नहीं मिला मुझे कोई नोटिस

वहीं सेवारत चिकित्सक संघ की प्रदेश प्रवक्ता डॉ. ज्योत्सना रंगा ने कहा कि वो गलती होने से इनकार नहीं करती है, लेकिन इस तरह से दोषारोपण करना ठीक नहीं है. इस घटना से चिकित्सा महकमे में रोष है. उन्होंने कहा कि मरीजों का नुकसान नहीं होने दिया जाएगा, लेकिन अपना विरोध भी प्रकट किया जाएगा. रेजीडेन्ट चिकित्सकों ने भी साफ कहा है कि जब तक विधायक भदेल माफी नहीं मांगेगी उनका विरोध जारी रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.