ETV Bharat / city

वायरल पॉर्न वीडियो मामला: अजमेर में निलंबित डिप्टी हीरालाल सैनी का करवाया गया मेडिकल मुआयना - Viral Porn Video

पोर्न वीडियो वायरल (Viral Porn Video) के मामले में निलंबित DSP हीरालाल सैनी (Suspended Hiralal Saini) का शनिवार को जयपुर एसओजी (Jaipur SOG) ने अजमेर के जेएलएन अस्पताल (JLN Hospital) में मेडिकल मुआयना करवाया.

Suspended Hiralal Saini
वायरल पॉर्न वीडियो मामला
author img

By

Published : Sep 11, 2021, 11:10 AM IST

Updated : Sep 11, 2021, 2:28 PM IST

अजमेर: पोर्न वीडियो वायरल के मामले में निलंबित डिप्टी हीरालाल सैनी का शनिवार को जयपुर एसओजी ने अजमेर के जेएलएन अस्पताल में मेडिकल मुआयना करवाया. निलंबित डिप्टी हीरालाल सैनी को जांच के लिए जयपुर एसओजी पुष्कर लेकर आई थी.
आरपीएस हीरालाल सैनी के आपत्तिजनक वीडियो से जुड़े मामले में दो आरपीएस और दो थानाधिकारी निलंबित

शर्मसार कर देने वाले पोर्न वीडियो वायरल होने के मामले में निलंबित डिप्टी हीरालाल सैनी को उदयपुर के अनंता रिसोर्ट से गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तारी के बाद एसओजी पॉर्न वीडियो के बारे में अनुसंधान कर रही है. यही वजह है कि निलंबित डिप्टी हीरालाल सैनी को एसओजी पुष्कर लेकर आई. जहां उस रिसॉर्ट और स्विमिंग पूल की तस्दीक की जाएगी जहां पर महिला कांस्टेबल के साथ हीरालाल सैनी ने पोर्न वीडियो बनाया था. उस दौरान महिला कांस्टेबल का बच्चा भी मौजूद था.

वीडियो में बच्चे के साथ भी अश्लील हरकतें होती हुई स्पष्ट नजर आ रही है लिहाजा चाइल्ड पोर्नोग्राफी (Child Pornography) के तहत कार्रवाई करते हुए डिप्टी हीरालाल सैनी को पहले ही निलंबित कर दिया गया. इसके बाद उसे उदयपुर के अनंता रिसोर्ट से गिरफ्तार किया. शनिवार को वायरल पोर्न वीडियो मामले में गिरफ्तार निलंबित डिप्टी हीरालाल सैनी को जयपुर एसओजी सुबह अजमेर लेकर पहुंची. यहां जेएलएन अस्पताल के मेडिकल जूरिस्ट विभाग में निलंबित डिप्टी हीरालाल सैनी का मेडिकल करवाया गया.

बता दें कि महिला कांस्टेबल और डिप्टी हीरालाल सैनी के निलंबन (Lady Constable And Hiralal Saini Suspended) के अलावा दो एसएचओ (2 SHO) और दो डिप्टी स्तर के अधिकारियों पर भी निलंबन की गाज गिर चुकी है.

अजमेर: पोर्न वीडियो वायरल के मामले में निलंबित डिप्टी हीरालाल सैनी का शनिवार को जयपुर एसओजी ने अजमेर के जेएलएन अस्पताल में मेडिकल मुआयना करवाया. निलंबित डिप्टी हीरालाल सैनी को जांच के लिए जयपुर एसओजी पुष्कर लेकर आई थी.
आरपीएस हीरालाल सैनी के आपत्तिजनक वीडियो से जुड़े मामले में दो आरपीएस और दो थानाधिकारी निलंबित

शर्मसार कर देने वाले पोर्न वीडियो वायरल होने के मामले में निलंबित डिप्टी हीरालाल सैनी को उदयपुर के अनंता रिसोर्ट से गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तारी के बाद एसओजी पॉर्न वीडियो के बारे में अनुसंधान कर रही है. यही वजह है कि निलंबित डिप्टी हीरालाल सैनी को एसओजी पुष्कर लेकर आई. जहां उस रिसॉर्ट और स्विमिंग पूल की तस्दीक की जाएगी जहां पर महिला कांस्टेबल के साथ हीरालाल सैनी ने पोर्न वीडियो बनाया था. उस दौरान महिला कांस्टेबल का बच्चा भी मौजूद था.

वीडियो में बच्चे के साथ भी अश्लील हरकतें होती हुई स्पष्ट नजर आ रही है लिहाजा चाइल्ड पोर्नोग्राफी (Child Pornography) के तहत कार्रवाई करते हुए डिप्टी हीरालाल सैनी को पहले ही निलंबित कर दिया गया. इसके बाद उसे उदयपुर के अनंता रिसोर्ट से गिरफ्तार किया. शनिवार को वायरल पोर्न वीडियो मामले में गिरफ्तार निलंबित डिप्टी हीरालाल सैनी को जयपुर एसओजी सुबह अजमेर लेकर पहुंची. यहां जेएलएन अस्पताल के मेडिकल जूरिस्ट विभाग में निलंबित डिप्टी हीरालाल सैनी का मेडिकल करवाया गया.

बता दें कि महिला कांस्टेबल और डिप्टी हीरालाल सैनी के निलंबन (Lady Constable And Hiralal Saini Suspended) के अलावा दो एसएचओ (2 SHO) और दो डिप्टी स्तर के अधिकारियों पर भी निलंबन की गाज गिर चुकी है.

Last Updated : Sep 11, 2021, 2:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.