केकड़ी (अजमेर). चिकित्सा मंत्री ने राजकीय जिला चिकित्सालय में टाटा प्रोजेक्ट के सहयोग से हुए 21 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण किया. इसके अलावा अस्पताल में 4 करोड़ 87 लाख रुपए की लागत से बनी आरटीपीसीआर लैब का उद्घाटन किया. एनएचएम की ओर से निर्मित 2 करोड़ 90 लाख की लागत से बने ट्रॉमा सेन्टर का उद्घाटन किया. राजकीय जिला चिकित्सालय का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
इसके बाद रघु शर्मा ने अजमेर रोड़ नवनिर्मित तहसील भवन का लोकार्पण किया. यहां चिकित्सा मंत्री ने केकड़ी क्षेत्र में हुए 300 करोड़ के 350 विकास कार्याें के शिलान्यास और लोकार्पण किया. इस मौके पर आयोजित समारोह में रघु शर्मा ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते ही 16 माह बाद कार्यक्रम हो पाया है. उन्होने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर लापरवाही से ही आएगी. ऐसे में तमाम एहतियाती उपायों को अपनाएं और गाइडलाइन का पालन करें.
पढ़ें- BJP Poster Politics : जोधपुर में भाजपा के होर्डिंग में वसुंधरा IN, पूनिया OUT
शर्मा ने वैक्सीन बर्बादी के सवाल पर बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान में कोरोना काल में चिकित्सा प्रबंधनों की सराहना की थी. राजस्थान में कोई वैक्सीन बर्बादी नहीं हुई, ब्लकि भारत सरकार ने वैक्सीन की बर्बादी की है. राजस्थान में तो वैक्सीन का सदुपयोग करके सबसे अधिक वैक्सीन लगाई गई.
उन्होने कहा कि केकड़ी का जिला अस्पताल उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है. जिला अस्तपाल को 250 बेड़ से बढ़ाकर 300 बेड किया गया है. जिससे लोगों को चिकित्सा सुविधा का लाभ मिल सके. केकड़ी क्षेत्र में बाईपास, फोरलेन, स्टेडियम, डिजिटल लाइब्रेरी सहित स्मार्ट सिटी बनाने की दिशा में कार्य किए जा रहे हैं. रघु शर्मा ने कहा कि केकड़ी प्रदेश का सबसे बड़ा फीजियोथैरेपी सेन्टर बनेगा.
केकड़ी में नर्सिंग काॅलेज की भी घोषणा की गई. केकड़ी विधानसभा क्षेत्र में 1051 करोड़ की राशि से घर-घर शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की जाएगी. इस दौरान रघु शर्मा ने कोरोना काल में श्रेष्ठ सेवाऐं देने पर कोरोना वॉरियर्स का स्वागत किया. इस मौके पर युवा कांग्रेस नेता सागर शर्मा, ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह शक्तावत, पालिकाध्यक्ष कमलेश साहू सहित अन्य लोग मौजूद रहे.