अजमेर. शहर में विद्युत वितरण निगम ने राजस्व लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए पूरी ताकत लगा दी है. जिसमें डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक वी.एस. भाटी खुद मैदान में हैं. उन्होंने किशनगढ़ के रीको एरिया में बिल नहीं चुकाने वाले कई उपभोक्ताओं के कनेक्शन खुद खड़े रहकर कटवाएं हैं. साथ ही निगम के सभी वरिष्ठ अधिकारियों को फील्ड में भेज दिया गया है. सभी को लक्ष्य देकर कनेक्शन काटने या वसूली करने के निर्देश दिए गए हैं.
बता दें कि अजमेर विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक वी.एस. भाटी ने शनिवार को किशनगढ़ के रीको एरिया में आकस्मिक निरीक्षण कर बिल नहीं भरने वाले उपभोक्ताओं के कनेक्शन कटवाएं. उन्होंने किशनगढ़ में रीको औद्योगिक क्षेत्र में संजय मार्बल, सिद्धार्थ मार्बल, ज्योति मार्बल और धर्मेन्द्र यादव के कनेक्शन काटे.
इन सभी पर निगम के 11.55 लाख रुपए बकाया थे. इस क्षेत्र में 15 उपभोक्ताओं पर 65 लाख रुपए से अधिक राशि बकाया थी. एमडी के फील्ड में आने से अफसरों ने हाथोहाथ शेष रहे 11 उपभोक्ताओं से 52 लाख रुपए की वसूली की.
पढ़ें: दरिंदे ने अपनी ही पत्नी की अस्मत का सौदा मामा के साथ किया, दोनों मिलकर करते थे गैंग रेप
भाटी ने बताया कि निगम क्षेत्र में 2.30 लाख उपभोक्ताओं पर 808.74 करोड़ रुपए का भुगतान बकाया है. इनकी वसूली के लिए 21 से 27 मार्च तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है. रविवार से सख्ती शुरू कर दी जाएगी. वहीं, बिल जमा नहीं कराने वालों के कनेक्शन काटे जाएंगे. इसके लिए प्रत्येक स्तर के अधिकारी को प्रतिदिन कनेक्शन काटने या राजस्व वसूली लाने का लक्ष्य सौंपा गया है.
अधिकारी भी फील्ड में, लापरवाही की तो होगी कार्रवाई
भाटी ने बताया कि डिस्कॉम के सभी स्तर के अधिकारियों को भी फील्ड में तैनात कर लक्ष्य आवंटित कर दिए गए हैं. किसी भी स्तर का अधिकारी या कर्मचारी कार्य में कोताही बरतता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. निगम ने मुख्य अभियंता, मुख्य लेखाधिकारी, वरिष्ठ लेखाधिकारी और अधीक्षण अभियंता को प्रतिदिन एक लाख रुपए से अधिक बकाया वाले 5 उपभोक्ताओं से संपर्क कर वसूली करने या कनेक्शन काटने के निर्देश दिए हैं. इसी तरह अधिशासी अभियंता को 50 हजार से अधिक बकाया वाले 10 उपभोक्ता, सहायक अभियंताओं को 20 हजार से अधिक बकाया वाले 10 उपभोक्ता, कनिष्ठ अभियंता प्रतिदिन 10 और नोडल अधिकारी को प्रतिदिन 5 उपभोक्ताओं से संपर्क साध कर राजस्व वसूली करनी होगी.
यह है निगम के बकाया का गणित..
अजमेर जिला वृत्त में 5359 उपभोक्ताओं पर 42.23 करोड़, भीलवाड़ा वृत्त में 8671 उपभोक्ताओं पर 42.71 करोड़, नागौर वृत्त में 59410 उपभोक्ताओं पर 255.76 करोड़, अजमेर शहर वृत्त में 3450 उपभोक्ताओं पर 29.37 करोड़, सीकर वृत्त में 16732 उपभोक्ताओं से 75.63 करोड़, झुंझुनूं वृत्त में 16681 उपभोक्ताओं पर 71.68 करोड़, उदयपुर वृत्त में 35948 उपभोक्ताओं पर 73 करोड़, राजसमंद वृत्त में 5493 उपभोक्ताओं पर 34.73 करोड़, बांसवाड़ा वृत्त में 23053 उपभोक्ताओं पर 36.64 करोड़, चित्तौड़गढ़ वृत्त में 33315 उपभोक्ताओं पर 111.95 करोड़, डूंगरपुर वृत्त में 4448 उपभोक्ताओं पर 11.90 करोड़ तथा प्रतापगढ़ वृत्त में 17942 उपभोक्ताओं पर 23.07 करोड़ रुपए बकाया है.
सुबह 9 से शाम 7 बजे तक खुले रहेंगे डिस्कॉम के कैश काउंटर...
निगम ने राजस्व लक्ष्यों की प्राप्ति और उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए सभी कार्यालय मार्च में शनिवार और रविवार को भी खुले रखने के निर्देश दिए हैं. सभी कैश काउंटर 31 मार्च तक सुबह 9 से सांय 7 बजे तक खुले रहेंगे. निगम में केवल 28 और 29 मार्च होली के अवसर पर ही अवकाश रहेगा. वहीं, कैश काउंटर पर स्टाफ दो शिफ्टों में काम करेगा.